
नैनीताल में रेस्टोरेंट संचालिका के साथ 50000 की ठगी
नैनीताल। जिले में भीमताल मेहेरगंज की रेस्टोरेंट संचालिका के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति द्वारा सिमरन जीत को झाँसे में लेकर 50000 रुपए खाते से ट्रांसफर करा लिए।
जानकारी के अनुसार सिमरन जीत का भीमताल मेहेरगंज में खाने का रेस्टोरेंट है वहां पर नाज़िल उर्फ़ सोनू उर्फ़ अमान का आना जाना था व वह खुद को गाज़ियाबाद जिले का रहने वाला बताता था इसी दौरान नाज़िल उर्फ़ सोनू उर्फ़ अमान ने सिमरन जीत को झाँसे में लेकर अलग अलग तारीखों में 50000 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए व जल्द वापस करने का वादा किया। ज़्यादा समय बीत जाने के बाद नाज़िल उर्फ़ सोनू उर्फ़ अमान ने फोन उठाना बंद कर दिया तब सिमरन जीत को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। अब सिमरन जीत परेशान है व उच्चाधिकारीयों में नाज़िल उर्फ़ सोनू उर्फ़ अमान की शिकायत का मन बनाया है।◆◆◆