
M.P.:- पिपलोदी रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हुआ हादसा,कलेक्टर एसपी मौके पर, घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती,
रिपोर्ट :- हरीश कुमार मुंदेरिया,प्रदेश ब्यूरो चीफ
राजगढ़। मध्य प्रदेश में राजस्थान से बरातियों को लेकर आ रहा एक ट्रैक्टर रविवार रात पिपलौदी जोड़ के पास खाई में गिरकर पलट गया, जिससे 3 बच्चों और 3 महिलाओं सहित 13 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 40 लोगों के घायल होने की जानकारी है, जिनमें से 30 लोगों को राजगढ़ जिला अस्पताल लाया गया है। दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर घायलों की चींख पुकार मच गई। बारातियों में हड़कंप मच गया। घटना से हर कोई स्तब्ध रह गया। बताया जा रहा है कि वाहन का चालक शराब के नशे में ट्रैक्टर को चला रहा था।


जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना पीपलोदी रोड पर हुई जहा ट्रेक्टर ट्राली पलटने से ट्रेक्टर में बैठे लोग ट्रेलिवक नीचे दब गए । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के साथ एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे है। सभी मृतक और घायलों को 8 से 9 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस रेस्क्यू कर सभी को स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल पहुंचा रही है। , वही कलेक्टर भी जिला अस्पताल पहुंचे जहा उपचार के लिए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
