
मुरादाबाद। थाना गलशहीद क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने एक युवक और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की है।
शुक्रवार को असालतपुरा निवासी शाहनवाज़ ने थाना गलशहीद में तहरीर देकर बताया कि उनकी पैशन प्रो अज्ञात चोर चुरा ले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान मिले सुरागों पर कार्रवाई करते हुए चौबीस घंटे के अंदर थानाध्यक्ष पवन कुमार व उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह ने टीम समेत छापेमारी कर आरोपी भूड़े का चौराहा निवासी अनस व उसके साथ एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया।
गलशहीद पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रवासियों ने पुलिस की सराहना की है।

