
कायस्थ समाज ने हर्षोल्लास से की कलम दावत की पूजन
हरीश कुमार मुंदरिया, राजगढ़
भाई दूज के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा जिले में निवासरत कायस्थ समाज राजगढ़, बयावरा,पचोर,सारंगपुर, नरसिंहगढ़,कुरावर,मंडावर,सुठालिया,पढ़ाना, नापनेरा,तलेन, छपरा, जीरापुर,खिलचीपुर,
भेसाना के प्रत्येक परिवार में चित्रगुप्त जी महाराज की पूजा कलम दावत की पूजन की सांवरिया गार्डन पर भगवान श्री चित्रगुप्त जी वो कलम दवात का सामूहिक पूजन का आयोजन रखा गया। जिसमे मुख्य अतिथि कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष श्री राकेश गोविंद सक्सेना जिला महासचिव श्री अमित जी सक्सेना जिला कार्यकारिणी के श्री महेन्द्र जी सक्सेना विशेष अतिथि के रूप मे श्री जी पी सक्सेना श्री रघुनंदन जी सक्सेना श्री मूलचंद जी श्रीवास्तव प्रांत प्रतिनिधि श्री रमेश जी सक्सेना श्री ओम जी सक्सेना डाॅ श्रीमति लक्ष्मीकांता सक्सेना व कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्री रमेश जी सक्सेना मलावर श्री गिरिश जी सक्सेना प्रांत प्रतिनिधि श्री आनंद जी सक्सेना भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री अक्षय जी सक्सेना ने कि ।
भगवान श्री चित्रगुप्त जी एंव कलम दवात कि पूजन एंव दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया । मुख्य अतिथि समाज के जिलाध्यक्ष राकेश जी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि समाजजन ही मेरी उर्जा है समाज को हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में स्थापित करना हमारा प्रथम लक्ष्य है । समाज को संगठित करने मे युवाओ एंव नारी शक्ति का अहम योगदान है। कुशल संगठन कि रचना कर समाज कि प्रतिभाओ के लिए नवीन अवसर बनाना हमारा धेय्य है। विशेष अतिथि श्री जी पी सक्सेना ने बताया कि हमें संगठीत होकर त्याग व सर्मपण कि भावना से कार्य करना है। कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे श्री रमेश जी सक्सेना ने कहा कि समाज के युवाओ के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम होना चाहिए जिससे युवा वर्ग समाज के विषय में विस्तृत स्वरूप को जाने।श्री गिरीश जी सक्सेना ने कहा कि हमे संस्कार से संगठन को मजबूत बनाने कि दिशा में कार्यरत होना है। श्री आनंद जी सक्सेना ने बताया कि संगठन कि एकरूपता के लिए हमे हमेशा प्रयत्नशील रहना होगा व एक अभियान के रूप मे हर घर से समाज उत्थान के लिए संकल्प लेना होगा।श्री अक्षय जी सक्सेना ने कहा कि जिलाध्यक्ष जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम समाज के कार्यो के हमेशा तैयार है समाज कि प्रगती के लिए हर प्रयास को सहयोग देंगे। जिला महासचिव अमित जी सक्सेना ने बताया कि कायस्थ महासभा द्वारा वार्षिक कार्यक्रम कि घोषणा कि है जिसे पूरे जिले कि हर तहसील में प्रकल्प दिये जावेंगे जो तहसील स्तर पर वार्षिक केलेडंर अनुसार समय समय पर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
सभी उपस्थित समाजजनो द्वारा पूजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश सक्सेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मनीष सक्सेना गौरव सक्सेना कमलेश सक्सेना रविन्द्र सक्सेना धरम श्रीवास्तव संदीप श्रीवास्तव कन्हैयालाल सक्सेना रविन्द्र श्रीवास्तव सोनू अष्ठाना विपुल सक्सेना कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिला सचिव नेतृत्व सक्सेना नितिन सक्सेना मनीष सक्सेना युवा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष पीयूष सक्सेना महिला प्रकोष्ठ से श्रीमति प्रमिला सक्सेना श्रीमती अर्चना सक्सेना श्रीमती करूणा सक्सेना श्रीमति सविता सक्सेना श्रीमती अंतिमा सक्सेना श्रीमती मधु सक्सेना श्रीमती राखी सक्सेना एंव समस्त चित्रांश परिवार सारंगपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे पधारे समस्त अतिथियो एंव चित्रांश परिवारो का आभार अतुल सक्सेना ने किया ◆◆◆