Uncategorized Ankhon Dekhi Crime Exclusive Local Social राज्य विशेष स्थानीय

जली विवाहिता की भोपाल में मौत, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

Spread the love
*पुलिस ने दर्ज की *शिकायत:जली विवाहिता की भोपाल में मौत*
रिपोर्ट :- हरीश कुमार मुंदरिया
ब्यूरो चीफ़ :- राजगढ़ मध्य प्रदेश
ब्यावरा*मंगलवार को शहर के अपना नगर स्थित अपने घर में आग लगने से 90 प्रतिशत तक जली विवाहिता शीतल चौहान की शुक्रवार को भोपाल के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। विवाहिता की इस मौत को उसके पीहर पक्ष के लोगों की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने महिला के पति विशाल चौहान, जेठ बंटी चौहान, जेठानी आरती चौहान और ससुर गोवर्धन चौहान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया है। सिटी थाना के एसआई काशीराम मीणा ने बताया कि मंगलवार के अपना नगर निवासी 30 वर्षीय शीतल पति विशाल चौहान घर में आग लगने से जल गई थी।
जिसके बाद परिजन उसे सिविल अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर होने के चलते महिला को भोपाल रेफर किया गया था। शुक्रवार को महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। शाम को उसका शव को ब्यावरा लाया गया। जहां महिला के परिजन भाई संदीप खटीक, प्रदीप खटीक, सचिन खटीक, गोलू खटीक, भाभी राखी खटीक ने महिला की मौत का जिम्मेदार उसके ससुराल पक्ष के लोगों को बताते हुए कार्रवाई की मांग की।
मृतिका का भाई और अन्य परिजनों की शिकायत पर उसके पति सहित चार पर प्रताड़ित कर आत्महत्या के उकसाने का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है। फिलहाल एक आरोपी महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।◆◆◆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *