
पचोर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं मेडिकल विंग द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम बस स्टैंड पर आयोजित किया गया। जिसमें विकास करोड़िया (न.प. अध्यक्ष) डॉ धर्मेंद्र सिंह भदोरिया (लायंस क्लब अध्यक्ष), डॉ विकास शर्मा,डॉ. निशा गुदैनिया, डॉ. अंजलि सिंह भदोरिया, पुरुषोत्तम वैष्णव (प्रेस क्लब अध्यक्ष) शामिल हुए।दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर पधारे हुए सभी अतिथियों ने नशे को बुरी लत, घातक, नुकसान देह, और परिवार में लड़ाई झगड़ा, दुर्घटना का कारण बताया है।चिकित्सकों ने नशे से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव और नुकसान गिनाए।

बी.के.वैशाली दीदी ने लोगो से निवेदन करते हुए कहा किजो व्यक्ति नशा करता है उसे भीख मांगने में जरा भी शर्म नहीं आती क्योंकि कहा जाता है “मांगने से मरना भला” लेकिन लोग नशे के लिए कुछ भी कर लेते हैं, उन्हें बीड़ी, तंबाकू मांगने में शर्म महसूस नहीं होती। व्यक्ति सोचता है कि जीवन में तनाव है चिंता है तो थोड़ा बहुत धूम्रपान कर लेते हैं,सोचते है की हम थोड़ा हल्के हो जायेंगे या परेशानी दूर हो जायेगी। लेकिन परेशानी दूर नही होती और बढ़ती जाती है ।आज के युग को तनाव का युग कहे तो कोई बड़ी बात नही है, क्योंकि आज के समय में सब किसी न किसी परेशानी से जूझ रहे है,आज के दौर में धूम्रपान करने से परेशानी दूर नहीं होगी लेकिन आध्यात्मिक ज्ञान, एवं ईश्वर का ध्यान करने से मानसिक रोग, धूम्रपान से मुक्ति मिलेगी और परेशानी कम होगी। व्यक्ति खुशहाल जीवन जिएगा।नुक्कड़ नाटक द्वारा नशे से मुक्त होने का संदेश दियाबी.के. मोनिका दीदी ने धूम्रपान से मुक्त होने की प्रतिज्ञा कराई ।मंच का सफल संचालन गिरिराज पाटीदार ने किया। ब्रह्माकुमारी बहनों ने चिकित्सकों एवं अतिथियों को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया।एवं संस्था द्वारा नशा छोड़ने के लिए निशुल्क दवाई आम जन को वितरित की गई।
