
रिपोर्ट:- हरीश कुमार मुंदेरिया
ब्यूरो चीफ़:- राजगढ़ मध्य प्रदेश
राजगढ़ जिला अग्रवाल महासभा की आवश्यक बैठक मुख्यालय अग्रवाल धर्मशाला ब्यावरा में संपन्न हुई बैठक का मुख्य उद्देश्य मां सुंदरमई वैष्णोदेवी मंदिर सुठालिया के तत्वाधान में जिला अग्रवाल महासभा के मार्गदर्शन में आयोजित *जिला अध्यक्ष श्री महेश जी अग्रवाल* के नेतृत्व में 51 कन्याओं के निशुल्क विवाह समारोह आगामी 6 फरवरी को जिला मुख्यालय ब्यावरा शहर में अंजनीलाल लाल मंदिर मां सुदर मई जानकी सिटी में आयोजित होना हे इस कड़ी में प्रथक प्रथक जिम्मेदारीयो का वितरण किया गया निशुल्क विवाह सम्मेलन की विशेषता यहां की जिला अध्यक्ष महोदय के सुपुत्र का विवाह इसी सम्मेलन में होने जा रहा है 51 घोड़ों की भव्य बारात में 9 देवियों की सुंदर झांकी भी सजेगी एवम बंबई से कलाकारों की प्रस्तुति रहेगी बैठक में सर्व प्रथम समाज के वरिष्ठ श्री हनुमान प्रसाद गर्ग जिला अध्यक्ष महेश अग्रवाल द्वारका प्रसाद अग्रवाल महेश अग्रवाल एसी जिला महामंत्री दिलीप बंसल ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर पूजन अर्चन कर बैठक का विधिवत शुभारंभ किया तत्पचात हनुमान प्रसाद गर्ग महेश अग्रवाल विष्णु अग्रवाल जुगल किशोर अग्रवाल ब्यावरा नगर अध्यक्ष रवि मित्तल पंकज गोयल चंचल मंगल जिला अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन मनीष अग्रवाल गौरव अग्रवाल सुनील मंगल मनोज गोयल कुरावर दिनेश मंगल तलेन पवन खरेशवाल जीरापुर शरद माधावत माचलपुर दीपक गोयल वेद प्रकाश अग्रवाल हेमंत अग्रवाल राजेश अग्रवाल डा प्रमोद अग्रवाल नरसिंहगढ़ निखिल अग्रवाल मातृशक्ति में सविता गोयल रीता मंगल मुस्कान मंगल भगवती अग्रवाल सुनीता अग्रवाल आरती मंगल एवम सतीश अग्रवाल कविश गोयल ने बैठक में सम्मेलन को आकर्षक बनाने के लिए सुझाव प्रस्तुत किए*इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के नव नियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वर्तमान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री हनुमान प्रसाद गर्ग , जिला अध्यक्ष श्री मनीष अग्रवाल महिला जिला अध्यक्ष श्री मति सविता गोयल जिला महामंत्री श्रीमति रीता मंगल का जिला अग्रवाल महासभा द्वारा एवम जीरापुर अग्रवाल समाज द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया* समारोह स्थल पर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा नगर में स्वागत द्वार एवम जल के प्रथक स्टॉल लगाए जाएंगेसमारोह स्थल पर सभी नगर इकाइयों , युवा संगठन , महिला मंडल द्वारा प्रथक प्रथक इकाई के बैनर तले स्टॉल की व्यवस्था संचालित की जाएगी सम्मेलन संबंधी सभी व्यवस्थाओं को आकाश अग्रवाल प्रस्तुत बताया गया बैठक का संचालन महासभा के एवम *वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष मनीष अग्रवाल और युवा सचिव पवन अग्रवाल रजत ने किया**आभार जिला अध्यक्ष महेश अग्रवाल और महामंत्री दिलीप बंसल ने प्रकट किया**उक्त बैठक में ब्यावरा, जीरापुर, माचलपुर, पचोर, कुरावर, नरसिहगढ़, तलेंन, चातुखेड़ा, सुठालिया, से अग्रबंधु युवा साथी एवम मातृशक्ति मौजूद थीं**जिला अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बताया कृषि उपज मंडी से वर निकासी सुबह 10 बजे प्रारंभ होगी जो नगर में आकर्षण का केंद्र होगी दोपहर 2 बजे भंडारा प्रारंभ होगा साय काल 5 बजे मंचीय रंगारंग सांस्कृतिक उत्सव पश्चात 51 नवीन युगल दांपत्य सूत्र में मां सुंदरमयी वैष्णो देवी के परम आशीर्वाद से बंधेंगे*इस महायज्ञ की प्रेरणा से अभिभूत होकर मधुसुदनगढ़ अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल के सुपुत्र इंजी. निखिल अग्रवाल जिनका विवाह तय हो चुका था उन्होंने तय किया इस महायज्ञ में मुझे हिस्सा बनकर सामाजिक प्रेरणा बनना चाहिएबैठक महेश अग्रवाल विष्णु अग्रवाल द्वारका अग्रवाल सुरेश अग्रवाल राजेंद्र अग्रवाल नंदकिशोर अग्रवाल श्रीमती भगवती अग्रवाल मुस्कान मंगल प्रीति मंगल संध्या अग्रवाल आरती मंगल मेघना अग्रवाल सुनीता अग्रवाल गोलू मंगल अनिल गर्ग मनीष अग्रवाल जितेंद्र अग्रवाल नितेश जिंदल दिनेश गोयल अमित बंसल मनोज अग्रवाल दीपक अग्रवाल डा प्रमोद अग्रवाल गोविंद अग्रवाल मोहन अग्रवाल हेमंत अग्रवाल तुलसी अग्रवाल मनीष मित्तल सतीश अग्रवाल सहित अनेक अग्रबन्धु युवा साथी एवम मातृशक्ति मौजूद थीं