Health National Political State's Uncategorized

कोरोना का ग्राफ गिरा तो चुनाव आयोग ने खुले मैदान में रैली की दी इजाजत

Spread the love
कोरोना का ग्राफ गिरा तो चुनाव आयोग ने खुले मैदान में रैली की दी इजाजत

राहत के तहत इनडोर के लिए 50% और बाहरी रैलियों के लिए 30% क्षमता की अनुमति है. हालांकि पदयात्रा, रोड शो और वाहन रैलियों पर रोक जारी है. 20 व्पांच राज्यों में होने जा रहे चुनावों को लेकर कोरोना के चलते प्रचार प्रसार पर कई प्रतिबंध लगे हुए थे. लेकिन अब कोविड संक्रमण की लगातार गिरती दर और बढ़ते टीकाकरण के मद्देनजर इन प्रतिबंधों में ढील दे दी गई है. यानि इनडोर और आउटडोर रैलियों में छूट दे दी गई है. अब खुली जगहों मैदानों में होने वाली रैलियों के लिए जगह के अनुपात में संख्या तय कर इजाजत मिलेगी.  आम चुनाव के दौरान पहले चरण के मतदान से ठीक पहले नियमों में दी गई छूट और राहत के तहत इनडोर के लिए 50% और बाहरी रैलियों के लिए 30% क्षमता की अनुमति है. हालांकि पदयात्रा, रोड शो और वाहन रैलियों पर रोक जारी है. 20 व्यक्तियों की सीमा के साथ घर-घर अभियान हो सकता है.बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में अब दैनिक मामले घटने लगे हैं. आज की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख से ज्यादा नए केस मिले हैं जो कल की तुलना में 16 प्रतिशत कम हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 865 लोगों की मौत भी हुई है, जिससे कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 01 हजार 979 हो गई है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *