
रिपोर्ट: विष्णु प्रसाद भिलाला/ ब्यूरो चीफ : राजगढ़ मध्य प्रदेश
पचोर शहर में मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवसआज मां दयालू मंदिर पचोर जिला राजगढ़ में भिलाला आदिवासी समाज की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमै की 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पचोर में मनाने का निर्णय लिया गया
जिसमे की समाज के जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह जी भीलाला पूर्व डिप्टी कलेक्टर ब्यावरा, मुकेश पडा जयस जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष देवेंद्र भीलाला, आदिवासी विष्णु जी, अमृतलाल जी, सूदान जी, दुर्गा प्रसाद जी, युवा अध्यक्ष अमृत जी, प्रहलाद पडा, राजेश, अशोक जी, ऋषि डीजे, संजय सरपंच, बबलू जी, संजय रेलवे, समंदर सिंह आदि भारी मात्रा में समाज जन उपस्थित हुए l मीटिंग में अध्यक्ष ने कहां की 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है यह आदिवासी परंपरा को कायम रखने के लिए आदिवासी समाज अपनी वेशभूषा, सामाजिक परंपरा एवं रीति रिवाज को कायम रखते हुए यह आदिवासी त्यौहार मनाया जाता है l समाज जन ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने की अपील की है lआज मां दयालू मंदिर पचोर जिला राजगढ़ में भिलाला आदिवासी समाज की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमै की 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पचोर में मनाने का निर्णय लिया गया l
जिसमे की समाज के जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह जी भीलाला पूर्व डिप्टी कलेक्टर ब्यावरा, मुकेश पडा जयस जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष देवेंद्र भीलाला, आदिवासी विष्णु जी, अमृतलाल जी, समिति अध्यक्ष शिवदान सिंह, दुर्गा प्रसाद जी, युवा अध्यक्ष अमृत जी, प्रहलाद पडा, राजेश, अशोक जी, ऋषि डीजे, संजय सरपंच, बबलू जी, संजय रेलवे, समंदर सिंह आदि भारी मात्रा में समाज जन उपस्थित हुए l मीटिंग में अध्यक्ष ने कहां की 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है यह आदिवासी परंपरा को कायम रखने के लिए आदिवासी समाज अपनी वेशभूषा, सामाजिक परंपरा एवं रीति रिवाज को कायम रखते हुए यह आदिवासी त्यौहार मनाया जाता है l समाज जन ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने की अपील की है l
