Uncategorized

मुरादाबाद: न्यू ईयर वेलकम के जश्न में डूबे शहरवासी: होटल एमबी क्लार्क इन में रंगारंग कार्यक्रम के बीच मनाया गया नव वर्ष

Spread the love

मुरादाबाद: महानगर में 12 बजते ही न्यू ईयर का सेलिब्रेशन शुरू हो गया। शहर के चारों तरफ पटाखों की आवाज से शहर गूंज उठा। आसमान रंग बिरंगी रोशनी से नहाने लगा। साल 2022 की विदाई और नए साल 2023 को वेलकम के जश्न में हर कोई डूबा नजर आया। तारीख चेंज होने से पहले होटल-रेस्टोरेंट में पार्टियां शुरू हो गई जो रात 12 बजे न्यू ईयर सेलिब्रेशन के साथ चलती रही। लोगों ने साल 2023 का वेलकम अपने तरीके से किया। लोगों ने इस साल कुछ नया करने का प्रण लिया। वहीं कुछ लोगों ने बुरी आदतें छोड़ने का प्रण लिया। युवा व कपल डीजे व फिल्मी गीतों की धुन पर डांस करते नजर आए।

आइये आपको दिखाते हैं होटल एमबी क्लार्क इन में आयोजित दस्तक 2023 प्रोग्राम की तस्वीरें जहां सभी ने नये साल का स्वागत अपने अंदाज़ में किया

होटल एमबी क्लार्क इन दस्तक 2023 के चलते समस्त होटल स्टाफ व थाना कटघर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग किया
बॉलीवुड गीतों पर प्रस्तुति देते हुए म्यूज़िक बैंड ने समा बांधा

दरअसल, बीते दो सालों में कोरोनाकाल की वजह से न्यू ईयर सेलिब्रेशन में बंदिशे थी। लेकिन इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन में बंदिशें नहीं हैं। दो साल बाद बिना पाबंदी के लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे है। शनिवार को सुबह से तेज हवा चलने की वजह से सर्दी का असर कुछ देखने को मिला। वहीं, दो दिन की सरकारी छुट्‌टी भी है। ऐसे में लोग न्यू ईयर को खूब एंजॉय कर रहे है।

मुरादाबाद रामपुर रोड स्थित होटल एमबी क्लार्क इन में दस्तक 2023 पार्टी का आयोजन किया गया जहां हर आयुवर्ग के लोगों ने पहुँच कर नये साल का स्वागत किया। युवाओं में नए साल का जश्न मनाने का जोश अलग ही दिखाई दिया तो वहीं कपल्स भी एक दूसरे के साथ फिल्मी गीतों की धुन पर थिरकते नज़र आए।

पार्टी में आए लोगों से मीडिया18 की टीम ने बात की व नए साल के संकल्प के बारे में विचार जाने

जश्न करीब रात 9 बजे से शुरू हुआ। जैसे जैसे रात बढ़ती गई, जश्न में शामिल होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती गई। बच्चे,महिलाएं,बुजुर्ग जवान सभी गानों की धुन पर थिरकते हुए नज़र आए। 12 बजते ही सभी ने मिलकर काउंटडाउन गिना व नये साल की एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी

नए साल के जश्न में डूबे मुरादाबाद वासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *