
रिपोर्ट:- हरीश कुमार मुंदेरिया
ब्यूरो चीफ़:- राजगढ़ मध्य प्रदेश
पचोर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मैं क्षेत्रीय संभाग के पूर्व निदेशक ब्रह्मा कुमार ओमप्रकाश भाई जी की आठवीं पुण्य स्मरण दिवस एवं कमला दीदी की प्रथम पूर्ण स्मरण दिवस मनाया गया,जिसमें विद्यालय के भाई बहनों ने आज के दिन उन्हें याद किया।ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी ने दोनों विभूतियों के ऊपर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन ईश्वरीय मार्ग में सफल कर दिया।ओम प्रकाश भाई जी त्यागी, तपस्वी एवं गंभीरता की प्रतिमूर्ति थे। 1969 में प्रजापिता ब्रह्मा के आशीर्वचन अनुसार उन्होंने मध्य प्रदेश, राजस्थान ,छत्तीसगढ़, राज्यों में अनेका अनेक सेवाएं की है उन्होंने ईश्वरीय मत से कई मनुष्यत्माओं का जीवन सुधारा है।सीमा दीदी ने आगे कहा कि क्षेत्र की पूर्व निदेशिका कमलादीदी ने भी अपना पूरा जीवन ईश्वर को समर्पित कर दिया सरल सहज स्वभाव की धनी ज्ञान योग के द्वारा अनेक लोगों का जीवन बदल दिया उन्होंने अपने तपोबल योग बल से असंभव कार्य को भी संभव किया।ब्रह्माकुमारी वैशाली दीदी ने दोनों महान विभूतियो को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए महान कार्य से प्रेरणा लेकर स्वयं में और दूसरों में धारण करने का संकल्प कराया गया। विद्यालय के सभी भाई बहनों ने पुष्प अर्पित किए।
