
मुरादाबाद। वैसे तो योगी सरकार में अपराधी व माफियाओं पर पूर्ण अंकुश लगाने का दावा किया जाता है लेकिन कहीं ना कहीं इस दावे से उलट माफिया लोग सिस्टम पर हावी होते दिख रहे हैं.
ताज़ा मामला है मुरादाबाद का जहां अवैध खनन की शिकायत करने पर दबंग खनन माफियाओं ने पिता पुत्र पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया.
मझोला थाना क्षेत्र अंतर्गत गागन वाली मैनाठेर में आफताब का खेत है. मंगलवार को उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग उनके खेत में मिट्टी का खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉली से भरकर ले जा रहे हैं. आफताब ने इसकी सूचना तुरंत थाना मझोला को दी थी. बुधवार सुबह आफताब का पुत्र अरबाज़ अपने घर से टहलने के लिए निकला तो खनन माफियाओं ने अरबाज़ को रोककर उस पर हमला कर दिया बीच बचाव करने आये आफताब को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों ने थाना मझोला पहुँच कर हमले की सूचना थाना मझोला को दी जिस पर पुलिस ने पिता पुत्र को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
आफताब का आरोप है कि नाजिर, रेहान, रियाज़, बारिक, सालिम, साऊन, समद, उवैस, हाजी बाबू मिलकर खनन करते हैं व शिकायत की भनक इन खनन माफियाओं को लग गयी थी अगर थाना मझोला पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद नहीं होते.
सुनिये और क्या कहना है घायल अरबाज़ का