Uncategorized

इंदौर:भाजपा की कार्यकारणी घोषित, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा की 33 पदाधिकारी की सेना, दीपेश पचौरी बने आई. टी. सह प्रभारी

Spread the love

नव नियुक्त आई.टी. सह प्रभारी दीपेश पचौरी

रिपोर्ट: हरीश कुमार मुंदेरिया/ स्टेट हेड मध्य प्रदेश, भूपेन्द्र मुन्ना कनोजिया/ जिला ब्यूरो चीफ इंदौर

इंदौर शहर में लंबे समय से चल रही जद्दोजहद आखिरकार खत्म हो गई है। इंदौर भाजपा शहर की कार्यकारिणी की घोषणा हो गई है। शहर अध्यक्ष ने शहर कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें 8 उपाध्यक्ष 3 महामंत्री, , 8 मंत्री साथ ही कोषाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी की भी घोषणा की है।

01श्री हरप्रीतसिंह सूदन (बक्शी)उपाध्यक्ष ,02श्री राकेश शर्माउपाध्यक्ष,03श्री वासुदेव पाटीदारउपाध्यक्ष,04श्री भरत पारखउपाध्यक्ष,05श्री भुपेन्द्र केसरीउपाध्यक्ष,06श्री गौतम शर्माउपाध्यक्ष07श्री दिपेन्द्रसिंह सोलंकीउपाध्यक्ष08श्रीमति डॉ. दिप्ती हाडाउपाध्यक्ष09श्री सुधीर कोल्हेमहामंत्री10श्री कैलाश पिपलेमहामंत्री11श्री महेश कुकरेजामहामंत्री12श्रीमति कंचन गिदवानीमंत्री13श्री अजय शर्मा (पप्पु)मंत्री14सुश्री नेहा शर्मामंत्री15श्रीमती मंजू ठाकुरमंत्री16श्रीमती इंदु श्रीवास्तवमंत्री17श्री गुलशन यादवमंत्री18श्री नारायण पालीवालमंत्री19श्रीमती स्वाति काशिदमंत्री20श्री सचिन बंसलकोषाध्यक्ष21श्री हेमराज वाडियासहकोषाध्यक्ष22श्री विशाल यादवकार्यालय मंत्री23श्री गोविंद पंवारसहकार्यालय मंत्री24श्री आकाश गर्ग (रानू)सहकार्यालय मंत्री25श्री वरुण पालमीडिया प्रभारी26श्री नितीन शर्मासह मीडिया प्रभारी27श्री रितेश शर्मासह मीडिया प्रभारी28श्री दीपांश खण्डेलवालआई.टी.प्रभारी29श्री दीपेश पचोरीआई.टी. सह प्रभारी30श्री राजा कोठारीआई.टी. सह प्रभारी31श्री सुखविंदर (मन्नी) भाटियासोशल मीडिया प्रभारी32श्री दीपक बागवानसोशल मीडिया सहप्रभारी33श्री सोरभ खण्डेलवालसोशल मीडिया सहप्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *