Ankhon Dekhi Crime Delhi Delhi & NCR Delhi police Local New Delhi Political Politics Social State's Uncategorized अपराध

बीजेपी नेता को गोलियों से भूना, बाइक से आए हमलावरों ने ऑफिस में घुसकर मारा!

Spread the love
बीजेपी नेता को गोलियों से भूना, बाइक से आए हमलावरों ने ऑफिस में घुसकर मारा
दीपक शर्मा/पश्चिमी दिल्ली
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार शाम भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की गोलियां से भूनकर हत्या कर दी गई। उनके कार्यालय में हथियारबंद दो बदमाश पहुंचे और भाजपा नेता के साथ बैठे लोगों को अलग होने को कहा। जैसे ही लोग अलग हुए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
किसान मोर्चा के भाजपा नजफगढ़ जिले के अध्यक्ष सुरेंद्र को छह गोलियां मारी गई थीं। द्वारका जिले की बिंदापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा खुद ही मामले पर नजर रखे हुए हैं। जिला पुलिस के अलावा स्पेशल सेल व अपराध शाखा को आरोपियों को पकड़ने के लिए लगाया गया है। सुरेंद्र मटियाला पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा के बेहद करीबी थे।
द्वारका जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुरेंद्र मटियाला (60) नजफगढ़ जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे। वह नगर निगम का चुनाव लड़ चुके थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरेंद्र मटियाला शुक्रवार शाम अपने कार्यालय में बैठे थे। वह चार पांच लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार हमलावर वहां पहुंचे। दो हमलावर बाइक के पास खड़े रहे, जबकि दो हमलावर उनके कार्यालय में गए। हमलावरों ने वहां बैठे लोगों को किनारे होने के लिए कहा और फिर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। वारदात को अंजाम देकर सभी हमलावर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
भाजपा नेता की हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त हर्षवर्धन समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अभी तक की जांच में हत्यारों के मकसद के बारे में खुलासा नहीं हुआ है। परिवार वालों से भी पूछताछ कर छानबीन की जा रही है।◆◆◆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *