रिपोर्ट: यूसुफ कुरेशी

पचोर, अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में राम जी की झांकी एवं दीपोत्सव का कार्यक्रम रखा गया।जिसमें मनीष अग्रवाल लायंस क्लब सचिव ,हनुमान प्रसाद गर्ग पूर्व संसदीय सचिव, अशरफ कुरेशी जिलाअध्यक्षअल्पसंख्यक भाजपा, दिलीप सिंह राजपूत सब इंस्पेक्टर, सूरज सिंह राजपूत पत्रकार, दिलीप कुशवाह ,कविश गोयल ,ब्रह्माकुमारी वैशाली दीदी एवं नगर से गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। अशरफ कुरेशी ने वक्तव्य देते हुए कहा कि हिंदुस्तान का वजूद श्री राम से है। राम सबके हैं।हनुमान प्रसाद गर्ग ने अनुभव सुनाते हुए कहां की मुझे भी श्री राम की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।अयोध्या में कार सेवक के रूप में जाने का मोका मिला ।सूरज सिंह राजपूत ने कहा कि हमारे प्रभु श्री राम अयोध्या में विराजित हुए अनेक संघर्ष करने के बाद में देशवासियों से यही शुभकामना देता हूं कि सभी मर्यादा पुरुषोत्तम के गुण को जीवन में धारण करें राम जैसा बनने का संकल्प ले।मनीष अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन बड़े हर्षोल्लास का दिन है भगवान टेंट से मंदिर में विराजित हुए पूरा भारत दिवाली मना रहा है हम सब राम के हैं और राम के बनकर रहेंगे। कविश गोयल ने श्री राम जी के लिए कविता प्रस्तुत की।ब्रह्माकुमारी वैशाली दीदी ने बताया कि सनातन धर्म सबसे पुरातन धर्म है पूरा विश्व एक परिवार है। आज पूरा भारत ही नहीं विश्व के अनेक देश राममय हो गए हैं ,राम हमारे आराध्य है, हम सबको मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जैसा बनना है , हम सब में देवत्व समाया हुआ है उसे जागृत करना है, स्वयं को जानने से हम राम जैसे बन सकते हैं आज के दिन संकल्प ले की मुझे प्रभु श्री राम के गुणों को जीवन में धारण करके राम जैसा बनकर दिखाना है। सारी दुनिया राम राजा राम प्रजा हो जाए। अर्थात किसी को भी कोई दुख ,कष्ट, पीड़ा ना हो।कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन कर सभी ने दीपक जलाएं तथा प्रभु श्री राम की चैतन्य झांकी में आरती की तथा प्रसाद वितरित की गई।कार्यक्रम का संचालन गिरिराज पाटीदार कनिष्ठ यंत्री द्वारा किया गया।आभार ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी ने माना।
