Uncategorized Ankhon Dekhi Education Social State's नई दिल्ली राज्य स्थानीय

आसपास की बेटियों को प्ररेणा देने का काम करेगा,आँचल का परिणाम

Spread the love
कु.आंचल तिवारी की मेहनत रंग लाई,AIR रैंक 80 प्राप्त करने के लिए मेहनत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी

मीडिया18न्यूज/नई दिल्ली
,सरकारी नौकरी आजकल एक सपना बन गयी है ,जिसे पाने के लिए बड़े संस्थान में बड़ी फीस चुकाने के बाद भी युवा पीढ़ी अपने सपने को पूरा करने से चूक जाती है । रोहिणी इलाके की छात्रा आँचल तिवारी के पिता श्री राकेश तिवारी ने बताया कि आँचल ने मेहनत के बल पर अखिल भारतीय स्तर पर 80वां स्थान प्राप्त किया है,आजकल जहां युवा पीढ़ी में इंटरनेट, टीवी मोबाइल आदि का खास प्रचलन और उपयोग है वहीं इसके विपरीत आँचल ने क़िताबों को प्राथमिकता दी,लगातार 6महीनों की मेहनत और अध्ययन से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया ।
,युवा वर्ग को ऐसे परिणाम आने पर प्ररेणा लेनी चाहिए आजकल मोटिवेशनल स्पीकर भी परीक्षा के समय छात्र छात्राओं को मोटिवेट करने के लिए अतिरिक्त कक्षा लेते हैं
बेटियों में इस प्रकार के मोटीवेशन से लगातार परिणामों में सुधार हो रहे हैं,और बेटों से ज्यादा बेटिया सरकारी नौकरी प्राप्त कर रही हैं aiims में सलेक्शन होने के बाद भी आँचल पढ़ाई बंद नही करेंगी,इससे अच्छा प्रयास करने और आगे भविष्य में भी उनके अपने नियोजन हैं जो अभी उन्होंने किसी को नहीं कहें हैं ,आँचल और उनके जैसी मेहनती बेटियों को शुभकामनाएं,
अपने माता पिता का नाम रोशन करने वाली बेटियां,आसपास के छात्र छात्राओं के लिए प्ररेणा होती हैं
◆◆◆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *