कड़कड़डूमा कोर्ट में बार एसोसिएशन का चुनाव सुनिश्चित होने के बाद विभिन्न पदों की प्रत्याशी नामांकन फार्म लेकर 6 या 7 तारीख तक अपने नामांकन में बहुतायत व्यस्त हैं, अध्यक्ष से लेकर सदस्य पद तक एक से एक बढ़कर चुनाव प्रचार की तैयारी में लगे हुए हैं हाल ही में हुई GBM मैं चुनावी तारीख की घोषणा कर दी गई थी जो की चुनाव समिति के अध्यक्ष एडवोकेट प्रमोद नागर द्वारा की गई थी बार एसोसिएशन का यह चुनाव बेहद दिलचस्प होगा क्योंकि प्रत्येक पद के लिए कई कई वकील निर्वाचित होने के लिए प्रयास कर रहे हैं हर व्यक्ति अपने सीनियर अधिवक्ताओं की सपोर्ट चाहता है और साथी अधिवक्ताओं से सहयोग चाहता है इसी कारण से प्रत्येक व्यक्ति अपनी-अपनी लॉबिंग करने में जुटा हुआ है अपने साथी सहयोगियों और जूनियर हो की मदद ली जा रही है हर अधिवक्ता हर चैंबर तक अपनी पकड़ बनाना चाहता है और लगातार चुनाव में अपनी धमक बरकरार रखना चाहता है इसी कड़ी में मीडिया 18 न्यूज़ की मुलाकात अधिवक्ता मोहन पालीवाल से हुई इसके कुछ अंश प्रस्तुत है;-
प्रश्न;- शाहदरा बार Association के इलेक्शन की घोषणा हो चुकी है आप भी मेंबर एग्जीक्यूटिव पद पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं क्या तैयारी है?
उत्तर;- जी हां मैं शाहदरा बार एसोसिएशन के member executive पद पर चुनाव लड़ रहा हूं। और मुझे अधिवक्ता साथियों से उम्मीद है कि वह अपना समर्थन मुझे अवश्य देंगे साथियों के साथ काफी वर्षों से मैं लगातार सहयोग और संगठन में लगा हुआ हूं।
प्रश्न;- आप बार एसोसिएशन के संबंध में क्या-क्या बदलाव चाहते हैं?
उत्तर;- सबसे पहले एक तो यह बात है कि लगातार वकीलों पर अत्याचार और हमले सामने आ रहे हैं जो की एक बहुत गलत बात है वकीलों का पेशा। एक नोबेल पेशा है बावजूद उसके वकीलों के मान सम्मान में जो गलत हो रहा है उसमें बदलाव आना चाहिए जिसके लिए लीगल फ्रेटरनिटी को बढ़ावा देना आवश्यक है
प्रश्न;- देखा जा रहा है धीरे-धीरे कुछ राजनीतिक पार्टियों भी कोर्ट कचहरी इत्यादियों में दिलचस्पी लेकर वकीलों को पदाधिकारी बना देती है क्या आप इसके पक्ष में है?
उत्तर;- देखिए मैं किसी राजनीतिक पार्टी का पक्षधर नहीं हूं राजनीतिक पार्टियों अपने आप में अलग चीज है और बार संगठन की फ्रेटरनिटी अलग चीज है बल्कि राजनीतिक पार्टियों के लिए एक बात में कहना चाहूंगा कि जब वह सत्ता में होती है तो लुभावाने वादे करके वकीलों को भी आश्वासन देती है जैसे की advocate Protection Act पहले राजनीतिक पार्टियों इसके बारे में काफी आश्वासन देती हैं लेकिन बाद में ना तो बिल ड्राफ्ट किया जाता है और ना ही किसी विधानसभा या लोकसभा में पास किया जाता है और आप देख ही रहे हैं कि वकीलों पर लगातार हमले वकीलों की डिग्निटी को चोट पहुंचाई जा रही है जो मुझे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं
प्रश्न-; शाहदरा बार एसोसिएशन में किस लॉयर चेंबर ब्लॉक में आप अपनी अच्छी पकड़ मानते हैं?
उत्तर;- देखिए सभी चेंबर ब्लॉक हमारे हैं हर चेंबर ब्लॉक के साथी भी हमारे अपने हैं मुख्य बात है विधिक भाईचारा बढ़ाने की और उसे निभाने की ऐसा कोई ब्लॉक चैंबर नहीं है जहां मैं अपने अधिवक्ता साथियों के पास नहीं जाता और उनसे नहीं मिलता सभी साथियों से मेरा अच्छा भाईचारा है लीगल फ्रेटरनिटी को ही दिमाग में रखकर मैंने यह फैसला लिया है की शाहदरा बार associaton में यदि मुझे मेंबर एग्जीक्यूटिव पद पर जीत कर मौका मिलता है तुम्हें वकील साथियों की सभी समस्याओं का निवारण करने की कोशिश करूंगा इसके अलावा पार्किंग की समस्या हीरो के साथ अन्य कोई ऐसी समस्या जो शाहदरा बार में होनी चाहिए उसके लिए मैं अवश्य ही प्रयासरत रहूंगा और अपने वरिष्ठ अधिवक्ता सदस्यों का आशीर्वाद व मार्गदर्शन लेता रहूंगा।
प्रश्न;-; शाहदरा बार एसोसिएशन में कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में वकीलों के बैठने की व्यवस्था में कमी महसूस होती है इसके लिए क्या करेंगें।?
उत्तर-;- काफी लंबे समय से सीटों का आवंटन नहीं हुआ है जिसके लिए लगातार बार प्रयासरत है यह प्रयास अवश्य किया जाएगा की वकीलों के बैठने की उचित व्यवस्था का प्रयास किया जाए मैं वकील साथियों की आवाज संगठन में उठाता रहूंगा!
◆◆◆