
दीपक शर्मा/MEDIA18 NEWS दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महिला मोर्चा की पूर्व प्रमुख विजया किशोर रहाटकर को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। रहाटकर वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय सचिव और पार्टी की राजस्थान इकाई की सह-प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं

इंदौर। विजया रहाटकर राष्ट्रीय महिला आयोग की नई अध्यक्ष नियुक्त की गई हैं। रहाटकर इससे पहले 2016 से 2021 तक महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं। सामाजिक कार्यों में उनकी भूमिका को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी इस नियुक्ति पर बीजेपी नेता राजेश दवे , बबलू सरदार , भूपेंद्र मुन्ना कन्नौजिया सहित बड़ी संख्या बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं।
विजया किशोर रहाटकर की नियुक्ति के साथ-साथ, सरकार ने एनसीडब्ल्यू में नए सदस्यों को भी नामित किया है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, डॉ. अर्चना मजूमदार को तीन साल के कार्यकाल के लिए आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. विजया रहाटकर, वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय सचिव और पार्टी की राजस्थान इकाई के सह-प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं. वह पिछले दशकों में भाजपा संगठन में कई प्रमुख पदों पर रही हैं और पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी निभाई है. विजया रहाटकर सोशल वर्क से जुड़ी रही हैं. महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (2016-2021) की अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने एसिड अटैक पीड़ितों के लिए ‘सक्षमा’ स्वयं सहायता समूहों को केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिए ‘प्रज्वला’ और महिलाओं के लिए 24×7 हेल्पलाइन सेवा ‘सुहिता’ जैसी पहलों का नेतृत्व किया. उन्होंने डिजिटल लिटरेसी प्रोग्राम शुरू किए और महिलाओं के मुद्दों को समर्पित ‘साद’ नामक एक पब्लिकेशन शुरू किया. वह 2007 से 2010 तक छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) की मेयर भी रह चुकी हैं.