Blog Central Delhi Central Government Delhi Delhi & NCR Delhi government East Delhi Election Exclusive Legal Local National NCT Delhi New Delhi Political Politics Social State's Uncategorized क़ानूनी नई दिल्ली राज्य राष्ट्रीय विशेष स्थानीय

कड़कड़डूमा कोर्ट में वकीलों के बैठने के लिए चैंबर और पार्किंग की समस्या भी बड़ा मुद्दा;-एडवोकेट सचिन राजपूत

Spread the love

शाहदरा बार एसोसिएशन चुनाव के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यहां पर 6000 मतदाताओं के लिए कुल 30 बूथ बनाए गए हैं.इलेक्शन कमिश्नर के अनुसार मतदान के लिए 25 ईवीएम हैं. इन्हें 25 बूथों पर लगाया जाएगा. जबकि पांच बूथ रिजर्व रखे जाएंगे. अगर कहीं भीड़ भाड़ की स्थिति होती है तो अन्य पांच बूथों का भी इस्तेमाल किया जाएगा. शुक्रवार को बार एसोसिएशन में चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा. मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. यहां 13 पोस्ट के लिए 94 प्रत्याशी मैदान में हैं.चुनाव के मुद्दों को लेकर एडवोकेट सचिन राजपूत ने बताया कि हमारा और पूरे देश के वकीलों का एक ही मुद्दा है एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट. यह हमारी लंबे समय से मांग है कि इस एक्ट को पारित किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि कड़कड़डूमा कोर्ट में वकीलों के बैठने के लिए चैंबर और पार्किंग की समस्या भी बड़ा मुद्दा है. इसलिए हम चाहते हैं कि बार के चुनाव में जो भी नई कार्यकारिणी पदाधिकारी जीतकर आए, वह इन मुद्दों के समाधान के लिए काम करें.
महिला वकीलों ने बताया कि कड़कड़डूमा कोर्ट में महिला वकीलों के लिए जो महिला बार रूम है, उसकी स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है, हम चाहते हैं कि उसको और हाई टेक बनाया जाए. उसके साथ ही पार्किंग की समस्या को भी दूर किया जाए. सचिन राजपूत एडवोकेट के अनुसार लाइब्रेरी को भी हाईटेक किया जाए एडवोकेट सचिन राजपूत न केवल मेंबर इंचार्ज लाइब्रेरी पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं बल्कि बहुत से वकीलों में मूक समर्थन के तौर पर उन्हें अच्छा खासा सपोर्ट भी हासिल है ,सचिन को अच्छा बहुमत मिलने की उम्मीद है वह एक निर्विवाद चेहरा है इसके साथ ही बहुत से सुधारो के संबंध में भी एडवोकेट सचिन राजपूत के विचार सराहनीय माने जा रहे हैं, एडवोकेट सचिन राजपूत के अनुसार -थोड़ी साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुधारी जानी चाहिए,बता दें कि शाहदरा बार एसोसिएशन दिल्ली के सभी बार एसोसिएशन में सबसे बड़ा संगठन है, शुक्रवार को दिल्ली के सभी सात जिला बार एसोसिएशन और एक हाई कोर्ट बार एसोसिएशन सहित 8 बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान होगा. इनमें कड़कड़डूमा कोर्ट, राउज एवेन्यू कोर्ट, रोहिणी कोर्ट, द्वारका कोर्ट, तीस हजारी कोर्ट, साकेत कोर्ट, पटियाला कोर्ट के बार एसोसिएशन के लिए चुनाव में मतदान होगा.
◆◆◆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *