
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कर्यकर्ता भी रहे मौजूद
वीर सावरकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पचोर में ध्वजा रोहण का कार्यक्रम किया गया जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं समस्त विद्यार्थी एवं *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे* आज का यह दिन हमारे लिए इसलिए महत्व रखता है क्योंकि 1947 में आज ही के दिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की बदौलत हम हिंदुस्तानी अंग्रेजों की गुलामी वाली बेड़ियां तोड़ने में कामयाब हुए थे। अंग्रेजों ने हम पर 200 साल तक राज किया था। ब्रिटिश शासन के चंगुल से आजादी दिलाने में हमारे सेनानियों का विशेष महत्व है। *आजादी की कभी शाम न होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे*इस आजादी के लिए महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई जैसे अनेकों वीरों ने अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया। हमें आजादी तो मिल गई, लेकिन इसकी रक्षा करना और देश को आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है।आइए, हम सब मिलकर यही प्रण लें’