Uncategorized

मुरादाबाद: पहाड़ों से आई आफत, रामगंगा उफान पर — पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

Spread the love

मुरादाबाद। उत्तराखंड और आसपास के पहाड़ी इलाकों में बीते कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश और हाल ही में उत्तरकाशी व टिहरी जनपद में बादल फटने की घटनाओं के कारण रामगंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस संभावित आपदा को लेकर प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है।

इसी क्रम में एसएसपी सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना कटघर पुलिस द्वारा आज अटल घाट क्षेत्र में व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। चौकी प्रभारी गुलाबबाड़ी सुशील चौधरी ने टीम सहित मौके पर पहुंचकर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से अपील की कि वे नदी के नज़दीक न जाएं और किसी भी स्थिति में सतर्कता बनाए रखें।

इस दौरान चौकी प्रभारी सुशील चौधरी ने लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि “रामगंगा में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। नदी का बहाव तेज हो चुका है, ऐसे में बच्चों, बुजुर्गों या मवेशियों को नदी किनारे ले जाना अत्यंत खतरनाक हो सकता है।”

पहाड़ों की बारिश बनी खतरे की घंटी

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के ऊपरी क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर औसत से दोगुनी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी जैसे ज़िलों में भूस्खलन और जलस्तर बढ़ने की खबरें मिल रही हैं, जिससे नदियों में उफान आ गया है। रामगंगा, कोसी और गंगा की सहायक नदियां खतरे के निशान के करीब पहुँच रही हैं।

प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, निचले इलाकों में बाढ़ की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें तैयार रखी गई हैं। ग्राम प्रधानों व शहरी वार्ड सभासदों को निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी स्थिति में जनता को सतर्क रखें और प्रशासन को तत्काल सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *