Uncategorized

मुरादाबाद: महिला ने रामपुर से लगाई इंस्पेक्टर मुगलपुरा से गुहार इंस्पेक्टर ने भी तुरंत कराया समाधान

Spread the love
रामपुर की रहने वाली शबाना को एक लाख रुपए का चेक सौंपती उप निरीक्षक राज्वेन्द्र कौर

मुरादाबाद। अपने अच्छे और सहायक आचरण के कारण उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर चर्चा में रहती है। ऐसा नहीं कि मुरादाबाद पुलिस का यह पहला गुड वर्क है। कई बार मुरादाबाद पुलिस का मानवीय चेहरा जनता की मदद करते हुए सामने आ चुका है।
समाज में आए दिन होने वाले अपराध या फिर किसी भी घटना में जरा सी चूक होने पर पुलिस महकमा तुरंत सवालों के कठघरे में आ जाता है। हालांकि आज के इस आधुनिक युग में पुलिस के निंदनीय या प्रशंसनीय कार्य को सुर्खियां बनने में भी देर नहीं लगती। नागरिकों की सुरक्षा के मंतव्य से काम करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी गुड इमेज (अच्छी छवि) को बरकरार रखने का पूरा प्रयास करती है। इसी कड़ी में मुरादाबाद पुलिस का एक और सराहनीय कार्य जुड़ चुका है।

ताज़ा मामला है मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा का जहां रविवार को प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के वाट्सएप पर महिला ने अपनी समस्या से अवगत कराया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बिना देर किये उस महिला को बुलाकर उसकी समस्या का समाधान कराया।

दरअसल रामपुर की रहने वाली शबाना ने मुरादाबाद की थाना मुगलपुरा की रहने वाली महक खान पत्नी सोलत अली को डेढ़ साल पहले मदरसे में नौकरी लगवाने के लिए एक लाख रुपए दिये थे महक खान ना तो नौकरी लगवा पाई और ना ही रकम वापिस की। क्यूंकि शबाना रामपुर की रहने वाली थी तो बार बार मुरादाबाद आकर तकादा करने के लिए अपने पति मौ. वसीम से भी इजाज़त लेनी पड़ती थी। डेढ़ साल परेशान होने के बाद शबाना को पुलिस की सहायता लेनी पड़ी व मुगलपुरा इंस्पेक्टर को व्हाट्सअप पर अपनी आप बीती बताई।

इंस्पेक्टर विनोद कुमार द्वारा दोनों पक्षों को थाने बुलवाकर समस्या का समाधान कराकर महक खान से शबाना को एक लाख रुपए का चेक दिलवाया गया जिसको पाकर शबाना ने मुरादाबाद पुलिस की सराहना की। प्रभारी निरीक्षक मुगलपुरा का ये सरहानीय कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है व जिसने भी ये मामला सुना मुरादाबाद पुलिस को शाबाशी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *