Uncategorized

परोपकार के नगर पचोर में महान रक्तदाताओं ने किया रिकॉर्ड रक्तदान

Spread the love

रिपोर्ट : हरीश कुमार मुंदेरिया/ स्टेट हेड मध्य प्रदेश

परोपकार के नगर पचोर में महान रक्तदाताओं ने किया रिकॉर्ड रक्तदान :-हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 15 अगस्त को परोपकारिणी सभा के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में पीड़ित मानवता की सेवा के लिए परोपकार के नगर पचोर के महान रक्तदाताओं ने कतारो में लगकर 251 यूनिट का रक्तदान किया । पचोर नगर प्रदेश में रक्तदान जैसे परोपकार के कार्य के लिए विशेष पहचान रखता है। 12 जनवरी और 15 अगस्त को पूरा पचोर नगर संकल्प लेता है की थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे कैंसर से पीड़ित मानवता दुर्घटना से ग्रस्त लोग डायलिसिस से गुजरते हुए लोग एनीमिया से पीड़ित मातृशक्ति और कई गंभीर बीमारियों से गुजरते हुए लोगों को रक्त की कमी से नहीं जूझना पड़े इसलिए पचोर के युवा एक माह तक लोगों में जन जागरूकता का अभियान चलाते हैं जिससे किसी को रक्त की कमी से ना गुजरना पड़े परोपकार का नगर पचोर क्रमशः 12 जनवरी 15 अगस्त को 701 यूनिट 225 यूनिट 257 यूनिट 255 यूनिट 302 यूनिट 271 यूनिट 251 यूनिट का लगातार रक्तदान कर कई नगरों के लिए आदर्श एवं प्रेरणा का उदाहरण बनकर उभरा है सभी नगरवासी सभी समसामयिक संगठन सभी धार्मिक संगठन मिलकर यह काम मानवता के हित में कर बहुत प्रसन्न होते हैं कई पति-पत्नी रक्तदान जोड़े से करते हैं तो कभी पिता पुत्र साथ में रक्तदान कर परोपकार की मिसाल कायम करते हैं कई गांव के लोग समूह में आकर रक्तदान करते हैं तो कभी पचोर के स्कूल कॉलेज बसों में भरकर रक्तदान करने का अनुपम दृश्य प्रस्तुत करते हैं

परोपकारिणी सभा पचोर अध्यक्ष मुकेश शर्मा सचिव मयंक सक्सेना कोषाध्यक्ष प्रकाश जायसवाल सदस्य जितेंद्र सोनी रवि गुप्ता सूरज गुप्ता पवन गुप्ता राजेश नवारिया डॉक्टर ओपी पवार अंकित साहू विवेक गोयल हिमांशु गोयल अथर्व जायसवाल भूपेंद्र ठाकुर शुभम शर्मा अमित बंसल प्रकाश राजपूत मनोज मीणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *