
रिर्पोट: हरीश कुमार मुंदेरिया,स्टेट हेड मध्य प्रदेश
वर्तमान समय स्वयं के अंदर झांकने की आवश्यकता है, तभी श्री कृष्णा जैसे देवीगुण आएंगे।बी.के. मोनिका दीदी* पचोर।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवाकेंद्र में जन्माष्टमी के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लायंस क्लब उड़ान के ऋतू गर्ग सचिव, नीलम सक्सेना कोषाध्यक्ष, नीलू दुबे कैबिनेट मेंबर, ब्रह्माकुमारी वैशाली दीदी और अन्य सदस्य उपस्थित रहे, जन्माष्टमी पर आध्यात्मिक ज्ञान सुनाते हुए मोनिका दीदी ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में लोग हर जगह श्री कृष्णा की विभिन्न प्रकार की झांकियां तैयार करते हैं, लेकिन झांकियों के दर्शन करने के साथ-साथ अपने जीवन को भी झांकना चाहिए, स्वयं श्री कृष्णा ने राजयोग की शिक्षा को धारण किया और 16 कला संपूर्ण कहलाए, यह योग अति प्राचीन है, हर 5000 वर्ष के पश्चात भगवान शिव स्वयं इस धरती पर ब्रह्मा तन का आधार लेकर राजयोग सीखाते हैं, इस योग से मानव देव तुल्य बन जाता है, वो समय अभी चल रहा है प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के माध्यम से राजयोग की शिक्षा दी जा रही है जिससे मनुष्य अपनी बुराइयों को त्याग कर देव तुल्य बनने का पुरुषार्थ करते हैं। उन्होंने आगे कहा की हम सभी श्री कृष्ण दुनिया में में चलने के लिए उनकी विशेषताओं को धारण करें और विकारों को त्यागे।नन्हे मुन्ने बच्चों ने श्री कृष्ण के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये मटकी फोड़ और भजन का कार्यक्रम रखा गया तथा बच्चों को राधे कृष्ण बनाकर उनकी आरती उतारी गई। लायंस क्लब उड़ान के सभी सदस्यों ने जन्माष्टमी के कार्यक्रम पर ब्रह्माकुमारी बहनों की प्रशंसा करते हुए कहां है कि आप समाज में बहुत अच्छा संदेश दे रहे हैं हर उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाती है और जन्माष्टमी की सभी को बधाइयां दी।ब्रह्माकुमारी वैशाली दीदी मन संचालन तथा आभार व्यक्त किया।
