Uncategorized

10 वर्षीय बालक लापता, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया सकुशल बरामद

Spread the love

मुरादाबाद। गलशहीद थाना क्षेत्र अंतर्गत असालतपुरा निवासी एक 10 वर्षीय बालक के अचानक लापता होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सक्रियता दिखाई और मात्र 24 घंटे के भीतर बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद अमन पुत्र मोहम्मद सोहेल निवासी इस्माइल रोड, असालतपुरा बुधवार सुबह घर से चॉकलेट लेने के लिए निकला था, लेकिन शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजन चिंतित हो उठे। काफी प्रयासों के बावजूद जब अमन का कोई पता नहीं चला, तो गुरुवार तड़के करीब 1 बजे परिजन बच्चे के मामा गुलफराज के साथ थाना गलशहीद पहुंचे और बच्चे की गुमशुदगी की सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सौरभ त्यागी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच, स्थानीय लोगों से पूछताछ और संभावित स्थानों की गहन तलाशी शुरू की। आसपास के पार्कों और सुनसान क्षेत्रों में लगातार तलाश की गई। लगातार प्रयासों के फलस्वरूप शुक्रवार दोपहर अमन को जिगर पार्क थाना गलशहीद क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान बालक ने बताया कि उसके स्कूल की परीक्षा चल रही थी और डर के कारण वह घर से निकलकर पार्क में जाकर छिप गया था।

पुलिस द्वारा बालक को परिजनों के सुपुर्द किए जाने के बाद परिवार ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम का आभार प्रकट किया।

स्थानीय नागरिकों ने भी थानाध्यक्ष सौरभ त्यागी और उनकी टीम की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *