Uncategorized Central Delhi Delhi Delhi & NCR Delhi government NCT Delhi New Delhi नई दिल्ली विशेष स्थानीय

प्रशासनिक सुधार एवं लोक अधिकार परिषद द्वारा हिंदू राव अस्पताल, दिल्ली के चिकित्सक कर्तव्यनिष्ठ श्री 2022 से सम्मानित ।

Spread the love

आज प्रशासनिक सुधार एवं लोक अधिकार परिषद द्वारा हिंदू राव अस्पताल, दिल्ली के चिकित्सक श्री डॉक्टर ओम प्रकाश प्रसाद एवं डॉक्टर श्री तेजस चौधरी (सीनियर रेसीडेंट )को ,परिषद के कुछ पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा कर्तव्यनिष्ठ सम्मान -2022 दिया गया, जिसमें की डॉक्टर श्री ओम प्रकाश प्रसाद (HOD) यूरोलॉजी डिपार्टमेंट को सम्मान पत्र भेंट किए गए जिसमें परिषद के अध्यक्ष साक्षी काकरिया महासचिव श्री अख्तर अली,के अलावा दिल्ली परिषद से उपाध्यक्ष श्री जाहिद सैफी ,सचिव श्री राजकुमार शर्मा ,सह-सचिव सुधीर सचदेवा एवं परिषद के संस्थापक अध्यक्ष श्री दीपक शर्मा आदि व्यक्तियों की उपस्थिति रही !


अस्पताल प्रशासन की ओर से अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ रेनू पाठक जी की ओर से प्रतीक चिन्ह स्वीकार किया गया, अस्पताल प्रशासन की ओर से अन्य महानुभाव अधिकारी और चिकित्सक गण भी उपस्थित थे जिसमें अस्पताल द्वारा डॉक्टर ओमप्रकाश यूरोलॉजी HOD द्वारा उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों के जन अनुभव को आधार बनाकर परिषद द्वारा उपरोक्त सम्मान कर्तव्यनिष्ठ श्री -2022 दिया गया है। वास्तव में चिकित्सक समाज मे ईश्वर का प्रतिनिधित्व कर रहा है यह बात अकाट्य सत्य है गौरतलब है डॉक्टरों को सम्मानित करने की यह श्रृंखला में यह सातवां अस्पताल है जिसमे इस प्रकार सम्मान पत्र ,स्मृति चिन्ह भेंट किये गए हैं इससे पहले गुरु तेग बहादुर अस्पताल, तिब्बिया कॉलेज, एम्स, स्वामी दयानंद अस्पताल आदि में भी अन्य चिकित्सक महामानवों को इस प्रकार सम्मानित किया गया है।◆◆◆

DCIM\100MEDIA\DJI_0982.JPG
DCIM\100MEDIA\DJI_0981.JPG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *