
मुरादाबाद। देश में लोकसभा चुनाव का बिल्कुल फुंकने के बाद पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है मुरादाबाद में प्रथम चरण में चुनाव संपन्न हुआ जिसमें मुरादाबाद के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपने सांसद का भविष्य ईवीएम में कैद कर दिया। सुस्त मतदान के चलते मुरादाबाद में कुल 62.05 प्रतिशत ही मतदान हुआ पांच विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर बना मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र जिसमें बढ़ापुर विधानसभा में कुल 3660352 मतदाताओं में से 223832 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया तो वहीं कांठ विधानसभा में 3291579 मतदाताओं में से 260985 मत पड़े ठाकुरद्वारा विधानसभा में 377841 मत में से 259587 मत पड़े मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से 391674 मत में 232229 मत पड़े तो वहीं मुरादाबाद नगर विधानसभा में सबसे ज़्यादा 538132 मत में से कुल 301686 मत ही पड़े। आंकड़ों की अगर बात करें तो गाँव के मतदाताओं ने शहर वासियों को एक बार फिर पीछे छोड़ दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ापुर में 62.11% ठाकुरद्वारा विधानसभा में 68.70% कांठ विधानसभा में 66.64% मुरादाबाद ग्रामीण में 59.29% मत पड़े तो वही मुरादाबाद नगर की विधानसभा में कुल 56.06% ही मतदान हो पाया।
इस बार मतदान में वृद्ध व दिव्यांग जनों में मतदान को लेकर उत्साह दिखा शहर के अलग-अलग मतदान केंद्र पर दिव्यांगजनों व वृद्ध जनों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई थी।
पुलिस प्रशासन भी मतदान को लेकर पूरा सतर्क नज़र आया व लगातार थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले मतदान केंद्रों पर पैनी नज़र रखी