
रिपोर्ट: हरीश कुमार मुंदेरिया/ स्टेट हेड मध्य प्रदेश
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र पर मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें ब्रह्माकुमारी वैशाली दीदी ने पूरे नगर वासियों को मकर संक्रांति की बधाई प्रेषित की। और बी.के.मोनिका दीदी ने मकर संक्रांति का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि आज के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है, तो समूची प्रकृति अपने नए स्वरूप में बदलती है, हमे अपने अंदर की बुराइयों का त्याग करना है , तिल्ली और गुड़ की तरह परिवार में संगठित रहे, मीठे बोल बोले, विवेकशील होकर बोले, सोच समझ कर बोले क्योंकि शब्दों का घाव बहुत कड़ा होता है, लोग कई वर्षों तक बातों को पकड़ कर रखते हैं, इसलिए आज के दिन प्रण करे कि हमें शब्दों से किसी को भी कटु वचन नहीं बोलना है, इस पर्व पर स्नान, दान का भी बहुत महत्व रहता है, हमें ज्ञान का स्नान करना है और बुराइयों का दान करना है,तभी सही अर्थों में हम मकर संक्रांति पर्व पर पूर्ण अर्जित कर पाएंगे।विद्यालय के सभी भाई बहनों ने गुणों वाली पतंग हाथों में लेकर गुणों को धारण करने का संकल्प लिया।
