Uncategorized Ankhon Dekhi Blog Delhi Delhi & NCR Delhi government Devotional Education Entertainment Environment Exclusive Local National NCT Delhi New Delhi Political Politics Social State's आँखों देखी घटना धर्मार्थ धार्मिक नई दिल्ली राज्य राष्ट्रीय विशेष स्थानीय

निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर दवा वितरण का सफल आयोजन ।

Spread the love

निशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवम दवा वितरण शिविर

राजकुमार शर्मा/पुर्वी दिल्ली
आज दिनाँक 14 जुलाई 2024 को स्वर्गीय श्री पूरन चंद जैन एवम स्वर्गीय श्रीमति दर्शनी देवी जैन की स्मृति में उनके पुत्र अरविन्द जैन द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवम दवा वितरण शिविर का आयोजन आइडियल होम्योपैथिक फाउंडेशन एवम एल एस सी मार्किट एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया गया शिविर के आयोजक श्री अरविंद जैन ने बताया कि शिविर में लगभग 500 लोगों की जांच कर निःशुल्क दवाई दी गई
इस शिविर का उदघाटन केंद्रीय राज्यमंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा जी द्वारा किया गया और शिविर के आयोजन में निशुल्क सेवाएं देने वाले महानुभावों को सम्मान पत्र भी हर्ष मल्होत्रा द्वारा दिये गए


शिविर में सर्वश्री डॉक्टर एस पी वर्मा जी,डॉक्टर प्रेम पाल जी,डॉक्टर रोहित राघव जी,डॉक्टर अमित मिश्रा जी डॉक्टर शुभकामना जी,एवम डॉक्टर चेतना राज जी द्वारा निःशुल्क सेवाएं अर्पित की गईं।
शिविर में समाज के कई गणमान्य लोगों सर्वश्री महेंद्र शर्मा जी,विष्णु पंडित जी पवन वशिष्ठ जी,महेश त्यागी जी विपिन जैन जी, मुस्तफा सिद्दीकी, संजय जैन जी शुभम जैन जी, पीयूष गौड़ जी,संजीव यादव जी ,मनोज सचदेवा जी ,सावन चौहान जी की गरिमामयी उपस्थिति रही
इस कैम्प को सफल बनाने में सर्वश्री सुनील शर्मा मोहित शर्मा हरिकेश जी, विक्रम रावत जी ,गौतम गुप्ता जी ,विनोद शर्मा जी वरुण जी एवम अनवर भाई ,एडवोकेट श्री दीपक गौड़ (शर्मा)का विशेष योगदान रहा।


शिविर में होम्योपैथी की अग्रणी कम्पनियों एस बी एल(श्री नवीन जी)एडविन बायोटेक(श्री पवन जी श्री दीपांशु जी)एवम बी आर एल(श्री गणेश भट्ट जी) द्वारा सभी मरीजो को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं।
शिविर के समापन पर शिविर के आयोजक श्री अरविन्द जैन जी ने बताया कि शिविर बहुत सफल रहा क्योंकि समाज के हर वर्ग ने शिविर में बढ़चढ़कर भाग लिया
◆◆◆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *