
मुरादाबाद के थाना मझोला व थाना गलशहीद ने बीते दिनों को हुई दो लूट की घटनाओं का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्ज़े से लूटी गयी चैन के साथ दो सौ ग्राम चरस, और तीन अवैध तमंचे भी बरामद किये गये हैं।
महिमा सिंह ने थाना मझोला में दर्ज मुकदमे में बताया डेयरी से दूध लेकर आते समय बाईक सवार दो बदमाशों ने उनकी सोने की चैन छीन ली थी और फरार हो गए थे। इसके बाद, रोडवेज़ चौकी के पास एक और लूट की घटना हुई जिनमें बदमाशों ने चैन छीनी थी।
मुरादाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कि क्षेत्र व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उनमें अली मेहंदी, नमीर और मोनिश की पहचान हुई। पुलिस ने उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके साथ तीन अवैध तमंचे, छ जिन्दा कारतूस, दो सौ ग्राम चरस,और घटना में इस्तेमाल पल्सर मोटर साइकिल बरामद की गई है।