
मुरादाबाद। जनता में पुलिस के प्रति विश्वास व सुरक्षा भाव जगाने हेतु मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा पुलिस द्वारा पैदल मार्च किया गया. थाना मुगलपुरा से शुरू हुआ मार्च महानगर के व्यस्त क्षेत्र व जामा मस्जिद होते हुए रामगंगा पुल पर खत्म हुआ. पैदल मार्च के दौरान प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की तलाशी ली.
ज्ञात रहे एसएसपी मुरादाबाद हेमंत कुटियाल के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारी को कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत जनता के साथ संवाद स्थापित कर पुलिस व जनता के बीच बनी खाई पाटने, विश्वास व सुरक्षा भाव जागृत करने के निर्देश दिये गये हैं इसी क्रम में मुरादाबाद के विभिन्न थानों की पुलिस पैदल मार्च कर थाना क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर नज़र रखने के साथ ही जनता से संवाद कर रही है।