

शपथ विधि समारोह संपन्न
लायन्स क्लब इंटरनेशनल पचौर वर्ष 2023/24 का शपथ विधि समारोह बीती रात शर्मा मैरिज हाल पर संपन्न हुआ
उक्त अयोजन में शपथ अधिकारी के रूप में पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर लायन बलवीर शाहनी उज्जैन मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर परिषद पचौर विकास करोडिया विशेष अतिथि झोंन चेयर पर्सन लायन महेश गुप्ता नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन दिलीप कुमार सोनी सचिव लायन मनीष अग्रवाल निवर्तमान अध्य्क्ष लायन कपिल गुप्ता अतिथि के रूप में मंच पर मोजूद थे
सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकर्म का शुभारम्भ किया गया
तत्पश्चात सभी मंचासिन अतिथियों का क्लब के सदस्य द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया
इसके बाद लायन मुकेश शर्मा द्वारा ध्वज वंदना कराई गई एवम विश्व शांति हेतु एक मिनिट का मोन रखा गया
तत्पश्चात शपथ अधिकारी लायन बलवीर शाहनी का जीवन परिचय लायन जे पी उदावत ने सदन के सामने रखा
इसके बाद शपथ अधिकारी लायन बलवीर शाहनी ने अपने उद्बोधन में कहा की मानव सेवा के लिए लायंस से बड़ा और अच्छा कोई मंच नही हे इस संस्था के माध्यम से आप जितना चाहे समाजसेवा एवम मानव सेवा कर सकते हे
तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन दिलीप सोनी एवम उनकी पूरी टीम को शपथ दिलाई गई
इसके बाद नवनिर्वाचित अध्य्क्ष लायन दिलीप सोनी ने अपना स्वागत भाषण और इस वर्ष करने वाली गतिविधियों के बारे में सदन के सामने अपनी बात रखी
तत्पश्चात मुख्य आतिथी विकास करोडिया ने अपने उद्बोधन में लायन्स क्लब द्वार किए जानें वाले कार्यों की जमकर सराहना की एवम आश्वाशन दिया की नगर परिषद पूरी तरह लायंस क्लब के साथ हे
इसके बाद सभी मंचासिन अतिथियों को क्लब की ओर से अध्यक्ष दिलीप सोनी सचिव लायन मनीष अग्रवाल कोषाध्यक्ष दीपक जुलानिया के द्वारा स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत सम्मान किया गया
उक्त आयोजन में सारंगपुर खिलचीपुर लायंस क्लब उड़ान के साथ साथ नगर परिषद के सभी पार्षद बंधु नगर के सभी पत्रकार साथी एवम नगर के गणमान्य नागरिक बंधु एवम मातृशक्ति मोजूद थी
तत्पचात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया
कार्यक्रम का संचालन लायन ब्रजेश तिवारी ने किया एवम आभार सचिव लायन मनीष अग्रवाल ने माना
अंत में अध्यक्ष लायन दिलीप सोनी के जन्मदिन के अवसर पर उनका जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया
अंत में कार्यक्रम में मोजूद सभी ने एकसाथ सहभोज किया
