
सर्किल ऑफिस की ओर से ACP श्री रविन्दर पंडित की उपस्थिति में श्री संदीप कुमार द्वारा प्रतीक चिन्ह स्वीकार किया गया, जिसमें इंस्पेक्टर संदीप कुमार द्वारा उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों के जन अनुभव को आधार बनाकर परिषद द्वारा उपरोक्त सम्मान कर्तव्यनिष्ठ श्री -2022 दिया गया है। पुलिस की समाज मे विशिष्ट भूमिका है यह बात अकाट्य सत्य है गौरतलब है पुलिस अफसरों को सम्मानित करने की यह श्रृंखला में यह 95वॉ सम्मान है जिसमे इस प्रकार सम्मान पत्र ,स्मृति चिन्ह भेंट किये गए हैं विभिन्न अन्य अधिकारियों को भी इस प्रकार सम्मानित किया गया है।◆◆◆



