
खनन माफिया का पीछा कर रही पुलिस टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया जिसमे 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए एक महिला की भी मौत हो गई

खनन माफिया का पीछा कर रही पुलिस टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया जिसमे 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमे एक महिला की मौत हो गई बताया जा रहा है कि मुरादाबाद पुलिस 50 हज़ार के ईनामी खनन माफिया ज़फ़र mining mafia zafar का पीछा कर रही थी पीछा करते करते खनन माफिया जफर उत्तराखंड बॉर्डर क्रॉस कर जसपुर में दाखिल हो गया। जिसके बाद जफर और उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी

मुरादाबाद पुलिस 50 हजार के इनामी बदमाश ज़फर को पकड़ने के लिए जैसे ही उसके ठिकाने पर पहुंची तो जफर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया पुलिस भी लगातार उसका पीछा करती रही और पीछा करते करते उत्तराखंड बॉर्डर पार कर जसपुर में पहुंच गई।
आपको बता दे 13 सितंबर की रात में खनन माफियाओं ने एसडीएम पर हमला किया था , यह हमला ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके में हुआ था। उसी घटना में जफर भी आरोपी है जिसमे जफर पर 50 हजार का ईनाम भी घोषित हुआ है।

खनन माफिया को मुरादाबाद पुलिस और एसओजी की टीम गिरफ्तार करने पहुंची थी जफर भागा तो सीधे उत्तराखंड बॉर्डर पार कर गया मुरादाबाद पुलिस भी पीछा करते करते जसपुर इलाके में पहुंच गई जहां जफर और उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी फायरिंग में ठाकुरद्वारा थाने के एसएचओ सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए जिसमे दो की हालत गंभीर बनी हुई है वहीं फायरिंग में गोली लगने से 1 महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से गुस्साए क्षेत्र के लोगो ने प्रदर्शन करते हुए कुछ पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। पुलिस कर्मियों के बंधक बनाए जाने की सूचना मिलते ही डीआईजी मुरादाबाद व एसएसपी मुरादाबाद भारी पुलिस बल के साथ उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुंचे और बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों के चंगुल से आजाद कराया । सूचना है की ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के हथियार भी लूट लिए है
फायरिंग में घायल पुलिस कर्मी
1. राहुल (एस.ओ.जी सिपाही)
2. सुमित राठी (एस.ओ.जी सिपाही)
3. संगम कसाना (एस.ओ.जी सिपाही)
4. शिवकुमार (एस.ओ.जी ड्राईवर)
5. पुलिसकर्मी