
लखनऊ/मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए बड़ा एलान कर दिया है। प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा का तोहफा दिया है। इस बार 29 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे से 31 अगस्त को रात 12 बजे तक मुफ्त बस यात्रा का तोहफा दे दिया है। इस तरह दो दिन यानी 48 घंटे तक महिलाएं बसों में बिना टिकट खरीदे यात्रा कर सकेंगी। वहीं छोटे बच्चों यानी कि 5 साल के ऊपर के लड़कों को टिकट पहले की तरह लेना होगा। इस समय अवधि में बच्चियों का टिकट पूरी तरह से फ्री रहेगा।
दरअसल रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है। यह त्यौहार भाई-बहन के अटूट संबंध और प्यार के प्रतीक का त्यौहार का है। इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है, बदले में भाई अपनी बहन को उपहार भेंट करता है। रक्षाबंधन का ये त्योहार यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं इस बार रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 30 और 31 अगस्त को बताया जा रहा है। उधर योगी सरकार ने इस अवसर पर महिलाओं को फ्री बस यात्रा का तोहफा दे दिया है। रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए फ्री बस की सुविधा पूरे 48 घंटे के लिए होगी। इसको लेकर शासन स्तर से आदेश भी जारी कर दिया गया है।
इस अवसर पर मीडिया18 ने मुरादाबाद के पीतल नगरी डिपो पहुँचकर बस में सफर कर रही महिलाओं से बात की तो सभी ने एक स्वर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस कदम की प्रशंसा की
इस दौरान मीडिया18 ने पीतल नगरी डिपो के एआरएम प्रेम सिंह से भी बात की
आदेश किया गया संशोधित
रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को फ्री बस यात्रा करने को लेकर प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू की ओर से आदेश जारी किया गया है। आदेश में बताया गया कि बीते सालों की तरह इस बार भी रक्षाबंधन के अवसर पर परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं को 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक फ्री बस यात्रा देने का शासन स्तर से निर्णय लिया गया है। इससे पहले 25 अगस्त को एक आदेश में 31 अगस्त को बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा करने का निर्णय हुआ था, जिसे अब संशोधित कर दिया गया है।
सभी जोन में जारी की सूचना
उधर नगरीय परिवहन निदेशालय ने भी शासन के नए आदेश के बाद निर्देश जारी कर दिए है। प्रदेश के प्रमुख शहरों (लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झांसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर, आगरा और मथुरा-वृन्दावन) में एसपीवी के माध्यम से संचालित की जा रही नगरीय बसों में रक्षाबंधन के अवसर पर 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री रहेगी। इसको लेकर निर्देश भी दे दिए गए हैं।