
उत्तर पूर्व दिल्ली
रविवार,4 सितम्बर को ब्राह्मण वैवाहिक परिचय सम्मेलन अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा 258 द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमे हज़ारो ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों के अलावा ब्राह्मण समाज के लोगों की हज़ारों की संख्या में शामिल होने की उम्मीद है उपरोक्त सगठन ब्राह्मण समाज का सबसे बड़ा और मजबूत संगठन माना जाता है उपरोक्त संगठन की स्थापना महामना मदन मोहन मालवीय जी द्वारा की गई थी इस समय संगठन में लाखों विप्र बंधु सदस्य हैं
5 सितम्बर का कार्यक्रम ,दिल्ली प्रदेश द्वारा किया जा रहा है ।
जिसमे महेश भारद्वाज ,अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश ,अशोक शर्मा इंजीनियर,डॉ प्रवेश शर्मा , देवेंद्र भारद्वाज,सुनील शर्मा वत्स,दीपक शर्मा, बीडी शर्मा,तारा शर्मा,चंचल वसिष्ठ,हरीश शर्मा ,पीएल शर्मा ,महेश शर्मा,पूजा शर्मा मनोज शर्मा आदि आदि के अतिरिक्त प्रदेश के समस्त सदस्य एवम कार्यकर्ता महानुभावों के सहयोग और संकल्प से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक किया जाएगा ,इस कार्यक्रम से युवा पीढ़ी को मेलजोल सामाजिक व्यवस्था को समझने में आसानी होगी, ब्राह्मण समाज ने जहां समाज को प्राचीन व्यवस्था में एकीकृत किया और भारतीय संस्कृति को हज़ारो वर्षों तक व्यवस्थित और अखंड बनाये रखा है ,वहीं युवा पीढ़ी में आधुनिक समय मे एक दूसरे के सहयोग की भावना को भी बढ़ाना है ,जिससे समाज विखंडन से बच सके । कार्यक्रम सेलिब्रेशन फार्म ,दिलशाद गार्डन ,(नियर रेडक्रॉस हॉस्पिटल )में आयोजित किया जा रहा है ।◆◆◆