
दिल्ली/उत्तरपूर्व
प्रशासनिक सुधार एवं लोक अधिकार परिषद द्वारा यमुना विहार सनातन धर्म मंदिर की ब्लॉक भागवत कथा में गोवर्धन धाम से विशेष रूप से पधारे आचार्य प्रेमनिधि जी महाराज को “लोकसेवक सम्मान” दिया गया जो स्मृति चिन्ह भेंट कर परिषद के सदस्यों दीपक शर्मा,श्री राजकुमार द्वारा भेंट किया गया उपरोक्त कार्यक्रम को विशेषकर महिलाओं द्वारा ही व्यवस्थित किया जा रहा है

जो कि अपने आप मे अनूठा है राधे राधे मंडल यमुना विहार की इन महिलाओं का मानना है कि महिलाओं में धार्मिक अभिरुचि बढ़नी चाहिए वह घर से निकलकर धर्म और मानवता के लिए अपना समय दें। इस राधे राधे मित्र मंडल में उपरोक्त सहयोगी के रूप में

श्रीमती सरिता तिवारी, नीलम चौहान, वंदना वाधवा, कमलेश गंगवार ,सीमा राणा, विनेश चौधरी ,मीनाक्षी ठाकुर, तरुणा खन्ना,लता चौधरी,वर्षा शर्मा ,उषा अग्रवाल, मनीषा शर्मा,आदि अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।इसके अलावा इंद्रजीत चौहान ,भरत तिवारी, प्रदीप ठाकुर, आदर्श अग्रवाल ,मनोज कुमार,
संरक्षक के रूप में मदन गोपाल शर्मा (पूर्व महासचिव)
सोहन लाल गुप्ता (पूर्व प्रधान), चंद्रकांत पांडे एवं
भारती राघव है जिनका अतुनीय सहयोग इस सम्पूर्ण आयोजन में रहा है
भागवत कथा 28 सितम्बर तक चली और भण्डारा प्रसाद वितरण पर सम्पूर्ण की गई।◆◆◆
