
थाना भजनपुरा क्षेत्र में चैकिंग के लिए खुद खड़े होते हैं एसीपी साहब
दीपक शर्मा/दिल्ली
थाना भजनपुरा एरिया की तरफ गाड़ी घूम ही रह था कि की एक शख़्स से पूछा आगे कोई भीड़ तो नहीं ? उसने कहा भीड़ तो नहीं लेकिन चैकिंग ज़रूर होगी ,मैंने पूंछा किस बात की चेकिंग , उसने बताया कि आजकल यहाँ का Acp रोज़ खुद ही खड़ा हो जाता है और मनचले लड़कों को पकड़कर थाने ले जाता है ।यह सुनकर मुझे और जिज्ञासा हुई ,मैने पूछा फिर और क्या ? व्यक्ति ने बताया कि एसीपी काफी सख़्त आदमी है पहले भी तो कई एसीपी थे कोई ऐसे ही रोड़ पर थोड़े ही ड्यूटी करते थे । लेकिन कुछ भी हो कानून व्यवस्था का बहुत पक्का है , शनिवार दिवस पर भी जो लोग शिकायत लेकर पहुंचते है उन्हें ACP साहब स्वयम सुनते हैं और तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्यवाही कराकर पूरी नज़र रखते हैं कि अमुक व्यक्ति का कार्य या कार्यवाही ठीक से हुई अथवा नहीं ।
हालांकि,इसी थाना भजनपुरा क्षेत्र के सुभाष विहार ,नूर ए इलाही का गली कूचों में नशाख़ोरी,और स्ट्रीट क्राईम रोकने में एरिया बीट अफसर थोड़ा असफल रहे हैं
ऐसे अफसर काम ही आते हैं । यूँ ही किसी अफसर के बारे तारीफ लिख दी जाए तो लोग कहेंगे कि शायद ,लिखने वाला ,कोई पत्रकार या लेखक एसीपी साहब का कोई जानकर मित्र आदि होगा और यूँ ही कुछ लिख दिया होगा ।
लेकिन मेरा तो कोई पूर्व परिचय एसीपी साहब से नहीं रहा है ,फिर भी यह लेख लिखना आवश्यक हो गया है क्योंकि योग्यता खुद ब खुद अपने बारे में लिखवा लेती है एसीपी A.veyanktesh एक danips अफसर हैं कुछ समय पहले वह पश्चिमी दिल्ली में तैनात थे। इनके प्रदर्शन को देखकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर द्वारा इन्हें भजनपुरा (नार्थ ईस्ट ) जिला में तैनात किया गया ,थाना भजनपुरा वैसे तो ज़्यादा अपराध दर्ज होने वाला थाना नहीं है फिर भी कभी कभी यह छोटी छोटी घटनाये होती रहती हैं ,यह सब -डिवीजन काफी बड़ी है ,किसी पुलिस अधिकारी के संबंध में आम जनता का ऐसा अनुभव की वह अधिकारी बहुत कर्तव्यनिष्ठ है यह थोड़ा मुश्किल हो गया है,बहुत दिनों बाद किसी अफसर के बारे में जनता का अच्छा अनुभव सुना तो कुछ लिखने को विवश होना पड़ा,अच्छी पुलिसिंग केवल यह नहीं होती कि कानून व्यवस्था सही से स्थापित है ,बल्कि लोगों की अच्छी और सुरक्षित अनुभूति भी अच्छी पुलिसिंग की परिचायक है कोई अधिकारी अगर किसी वास्तविक पीड़ित को ठीक से सुन ले और आवश्यक कार्यवाही का समय पर आदेश देकर किर्यान्वित कराये तो यह पीड़ित के लिए बहुत ही उम्दा उपचार होता है । ◆◆◆