मुरादाबाद। वैसे तो उत्तर प्रदेश सरकार ने गोहत्या निरोधक कानून को कड़ा कर दिया है जिसमें दोषी को 10 साल तक की जेल और 5 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है. मगर लगता है गोकशी करने वालों पर ये कानून भी बेअसर है. ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना गलशहीद का है जहाँ पुलिस ने देर रात एक घर में छापा मार मौके से कटी हुई गाय बरामद की है.
दरअसल गलशहीद पुलिस को चौकी असालतपुरा क्षेत्र में गोकशी की सूचना मिली जिस पर थानाध्यक्ष लोकेन्द्र त्यागी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त घर पर मय फोर्स के छापा मारा. अंदर का नज़ारा देख पुलिस भी सकते में आ गई क्यूंकि घर के आंगन में गाय कटी हुई पड़ी थी व फर्श खून से लाल था. आनन फानन में पुलिस ने कटी हुई गाय को कब्ज़े में लेकर घटना की जानकारी जिले के आला आधिकारियों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी कटघर आशुतोष तिवारी ने भी घटनास्थल का जायज़ा लिया व मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ है मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
उधर पुलिस कि छापामार कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में भी हड़कंप मच गया इतनी सारी पुलिस फोर्स देख लोग भी अपनी घरों कि खिड़कियों से झांकते नज़र आए. गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस मकान में कटी गाय को बरामद किया गया है वो तन्नू का है जिस पर थाना गलशहीद में अवैध कटान के कई मुकदमे दर्ज हैं. विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कटान के समय तन्नू घर पर ही मौजूद था पर पुलिस की आहट होते ही मौके से फरार हो गया.