
रिपोर्ट: विष्णु प्रसाद भिलाला
जिला ब्यूरो चीफ राजगढ़
विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 16.961 करोड की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया समस्त जिलों में सायबर तहसीलों का शुभारंभ विक्रमादित्य वैदिक घडी का उदघाटन जिले में 75.87 करोड लागत 541 विभिन्न तरह के विकास कार्यो का हुआ भूमिपूजन ब्यावरा में 4291 लाख लागत के सीएम राईज विद्यालय का भूमिपूजन ब्यावरा में ही 105.61 लाख लागत के इनडोर हाल का लोकार्पण राजगढ 29 फरवरी, 2024 विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश में 16.961 करोड की विकास परियोजनाओं का वर्चुअली शिलन्यास एवं लोकार्पण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा समस्त जिलों में साइबर तहसीलों का भी शुभारंभ किया। साथ ही विक्रमादित्य वैदिक घडी का उदघाटन किया गया। इस कार्यक्रम के साथ जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 75.87 करोड की लागत वाले 541 विभिन्न तरह की विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी वर्चुअली जुड़े। जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित हुए भूमिपूजन कार्यक्रमों में विधानसभा सारंगपुर अंतर्गत प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार श्री गौतम टेटवाल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा 15.3 करोड की लागत के कुल 108 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। जिनमें 39 सीसी रोड, 01 पेवर्स कार्य, 01 घाट निर्माण, 01 स्वागत द्वार, 02 रिटेनिंग वाल, 01 भोजन शाला, 01 नाली निर्माण, 13 बाउण्ड्रीवाल, 28 टीनशेड तथा 21 पुलिया निर्माण शामिल है। इसी प्रकार विधानसभा ब्यावरा अंतर्गत प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग श्री नारायण सिंह पंवार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा 15.03 करोड की लागत के कुल 115 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। जिनमें 02 स्टापडेम, 01 रिटेनिंग वाल, 72 सीसी सडक, 22 पुलिया, 08 चैकडेम, 07 सामुदायिक भवन, 01 नाली निर्माण तथा 02 बाउण्ड्रीवाल निर्माण शामिल है। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पंवार द्वारा ब्यावरा में 4291 लाख लागत से निर्मित होने वाले सीएम राईज विद्यालय के लिए भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही ब्यावरा में ही 105.61 लाख लागत के इनडोर हाल का लोकार्पण किया गया। विधानसभा खिलचीपुर अंतर्गत विधायक श्री हजारीलाल दांगी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा 15.13 करोड की लागत के कुल 122 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। जिनमें 60 सीसी रोड, 59 सामुदायिक भवन, 02 रपटा/घाट निर्माण तथा 01 तटबंध निर्माण शामिल है। विधानसभा नरसिंहगढ अंतर्गत विधायक श्री मोहन शर्मा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा 15.38 करोड की लागत के कुल 117 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। जिनमें 02 स्टापडेम, 48 सीसी सडक, 45 पुलिया तथा 22 चैकडेम निर्माण शामिल हैं। विधानसभा राजगढ अंतर्गत विधायक श्री अमरसिंह यादव एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा 15.03 करोड की लागत के कुल 79 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। जिनमें 01 सामुदायिक भवन, 04 पुलिया निर्माण, 01 नाली निर्माण 68 सीसी निर्माण तथा 05 बाउण्ड्रीवाल निर्माण शामिल है। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजगढ श्री अमरसिंह यादव के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित व पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना ने उक्त कार्यक्रम में मौजूद थे।

