
मुरादाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशन मुरादाबाद के थाना थाना गलशहीद अंतर्गत रोडवेज़ चौकी क्षेत्र स्थित हाईवे पर आगामी सावन के आखिरी सोमवार के चलते गलशहीद थाना प्रभारी लखपत सिंह ने मय पुलिस फोर्स के देर रात कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया व जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने,अपराध नियंत्रण,कानून/शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गश्त की गई इस दौरान प्रभारी निरीक्षक लखपत सिंह के साथ चौकी प्रभारी रोडवेज़ मयंक गोयल भी मौजूद रहे. ज्ञात रहे प्रभारी निरीक्षक लखपत सिंह द्वारा थाना क्षेत्र में अपराध के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काफी हद तक अपराध को रोकने में सफल रहे हैं व क्षेत्रवासी भी प्रभारी निरीक्षक की खुली मन से प्रशंसा कर रहे हैं.