
मुरादाबाद। थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल सट्टेबाजी के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पीटीसी गेट के पास कौशल कपूर के मकान पर छापा मारकर नौ शातिर सटोरियों को गिरफ्तार किया है। मौके से सट्टेबाजी में प्रयुक्त 1,46,175 रुपये नकद, 10 स्मार्टफोन, 01 कीपैड फोन, 10 एटीएम कार्ड, पिस्तौल व रिवॉल्वर सहित भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।
एसपी सिटी ने पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए पूरा घटनाक्रम बताया।
पकड़े गए आरोपियों में मुरादाबाद, हापुड़ और आस-पास के कई क्षेत्रों के निवासी शामिल हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपी सुशील चौधरी उर्फ सुरेन्द्र,अभिनव, कौशल कपूर, विपुल, मनोज अरोरा, धर्मेन्द्र कुमार, रोहित गुप्ता, हेमन्त कुमार, मोहम्मद शहजादे सलीम
इसमें सुशील चौधरी समाजवादी पार्टी से हिन्दू कॉलेज से पूर्व में छात्र संघ अध्यक्ष रह चुका है
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी पिछले 10-12 वर्षों से आईपीएल के दौरान बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी का संचालन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वे मुरादाबाद के बड़े बुकीज—अमित नागपाल, कमलदीप टण्डन, राजदीप टण्डन, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, विशाल डुडेजा, रचित रस्तोगी, सन्नी सेठी, दीपक गगनेजा, विक्की छावड़ा व कमल छावड़ा—से मास्टर आईडी खरीदकर सट्टा खिलवाते थे।
ये आरोपी अपने मोबाइल से व्हाट्सएप व लिंक के जरिए सट्टा खेलने वालों को प्वाइंट देकर मैच की हार-जीत के अनुसार फायदा या नुकसान तय करते थे। शुरू में छोटी रकम जीतवाकर बाद में बड़ी रकम में हरा देते थे। इससे लाखों की कमाई कर ये लग्जरी जीवन जीते थे।

बरामदगी में शामिल नकद ₹1,46,17510 स्मार्टफोन, 1 कीपैड फोन10 एटीएम कार्ड, 1 कैलकुलेटर2 दफ्ती बोर्ड व सट्टा लिखे कागज़8 पैन, 1 एलईडी (सोनी कंपनी)1 पिस्टल मय 6 कारतूस (.45 बोर)1 रिवाल्वर मय 6 कारतूस (.32 बोर)7 ज़िंदा कारतूस (.315 बोर)9 ज़िंदा कारतूस (.45 बोर)आपराधिक इतिहास मुख्य आरोपी सुशील उर्फ सुरेन्द्र के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आरोपियों के विरुद्ध भी आईपीएल सट्टेबाजी से संबंधित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।पुलिस का बयान
एसपी सिटी रणविजय सिंह के अनुसार, आरोपियों से मिले मोबाइल में सट्टेबाजी की चैट, लिंक, आईडी और पासवर्ड मिले हैं, जो सट्टे की पुष्टि करते हैं। बरामद की गई गाड़ियां भी सट्टे की रकम की वसूली में इस्तेमाल की जाती थीं।
जारी रहेगा अभियान
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सट्टेबाजी जैसे संगठित अपराध के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा और जल्द ही बड़े बुकीज के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।