
मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: साइबर क्राइम थाना मुरादाबाद पुलिस ने इंस्टाग्राम पर इन्वेस्टमेंट और महादेव बैंटिंग एप के माध्यम से करोड़ों की ठगी करने के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के साथ साइबर फ्रॉड में प्रयुक्त मोबाइल फोन, लैपटॉप, और सिम बरामद किये हैं।
आरोपियों ने जिला रामपुर मिलक की महिला से इस्टाग्राम पर इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर लगभग 8,50,000 रुपये की साइबर ठगी की थी।
इस मामले में मुरादाबाद के साइबर क्राइम थाना पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की गयी तो दिल्ली के रहने वाले आलोक कुमार झा, नितिन निर्माण, सोनू कुमार उर्फ मैथ के नाम प्रकाश में आये जिनको आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
उक्त आरोपियों से पूछताछ की गयी तो चौकाने वाले तथ्य प्रकाश में आये आरोपियों ने बताया कि वह इंस्टाग्राम आईडी से लोगों को आनलाइन ठगी का शिकार बनाते हैं और शुरू में इन्वेस्टमेंट कराकर लोगों के खाते में कुछ रकम मुनाफे सहित डाल देते हैं उसके बाद जब बड़ी रकम लोग इन्वेस्ट करते हैं तभी उनके साथ फ़्रॉड कर रकम ठग लेते हैं। इस साइबर फ्रॉड में उन्होंने अब तक करोड़ों रुपये ठगे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को लुभावने लालच देकर अपने झांसे में फंसाया है। इन अभियुक्तों द्वारा इन्वेस्टमेंट और बैंटिंग के नाम पर कई व्यक्तियों के साथ साइबर धोखाधड़ी की गई है। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे इस साइबर फ्रॉड से करोड़ों रुपये ठगकर अपने महंगे शौक पूरे करते हैं, जबकि इसके अलावा महादेव बैंटिंग एप से भी ठगी की गई है।