मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल फुंक चुका है व सभी राजनीतिक पार्टियां ज़ोर शोर से अपने चुनाव प्रचार में जुट गयी हैं. प्रदेश में कुल पाँच चरणों में चुनाव होना है जिसकी शुरुआत 10 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान से होगी.दूसरे चरणका मतदान 14 फरवरी को होना है. मुरादाबाद में भी मतदान 14 फरवरी को है तो जिला प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है व जनता से हर हाल में शत प्रतिशत मतदान की अपील की जा रही है. इसी क्रम बुधवार देर शाम मुरादाबाद की नागफनी पुलिस ने थानाक्षेत्र में पीइआरवी वाहनों व फोर्स के साथ जनता में सुरक्षा भाव जगाने के उद्देश्य से मार्च किया.
थाना नागफनी से शुरू हुआ मार्च नवाबपुरा, दीवान का बाज़ार, मोहल्ला नियारियान, तहसील स्कूल, बारादरी पहुँचा व उसके बाद डिप्टी गंज, बंगला गांव, दौलत बाग होते हुए वापस थाना नागफनी आकर खत्म हुआ.

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना नागफनी जय प्रकाश ने बताया विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना पुलिस की ज़िम्मेदारी है. मतदाता मतदान वाले दिन भय मुक्त होकर अपने घर से मतदान करने निकले यह विश्वास दिलाने के लिए ये मार्च किया गया है. मार्च में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश के साथ उप निरीक्षक सोमपाल सिंह उप निरीक्षक सोनू कुमार चौहान उप निरीक्षक कृष्ण पाल सिंह बात थाने की पुलिस फोर्स व थाने की समस्त पीआरवी वाहन भी मौजूद रहे.