Uncategorized

पचोर, मां मनसा श्री गुरुकुलम एजुकेशन एकेडमी “शिक्षक दिवस” सम्मान समारोह आयोजित

Spread the love

रिपोर्ट : हरीश कुमार मुंदेरिया/ स्टेट हेड मध्य प्रदेश

विद्यालय मां मनसा श्री गुरूकुलम एजुकेशन एकेडमी हालुहेडी कलां मैं शिक्षक दिवस सम्मान समारोह सफल हुआ *परम वंदनीय छात्र प्रेमी देश के दुसरे राष्ट्रपति डां श्री राधाकृष्णनन सर्वपल्ली जी का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जिसमें मुख्य अतिथि श्री मती शाहिद हाशमी संकुल प्राचार्य महोदया ,,एवं जन शिक्षक श्रीमान ओमप्रकाश जी राजपूत एवं वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार श्री श्याम वीर यादव जी की गरिमा मय उपस्थिति में आज का शिक्षक दिवस सम्मान समारोह सफल हुआ जिसमें बच्चों ने सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया एवं विद्यालय द्वारा सभी को प्रतीक चिन्ह प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया सभी अतिथियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ सभी बच्चों को भी संकुल प्राचार्य महोदया मेंम एवं जन शिक्षक सर द्वारा एक-एक पेन दिया गया पूरे विद्यालय के बच्चों को और शुभ आशीष दिया

विद्यालय की प्रधान अध्यापिका श्रीमती मोनिका यादव वाइस प्रिंसिपल सुश्री शीतल मुंदेरिया स्कूल समिति अध्यक्ष सुश्री नीतू उमठ वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती कविता वर्मा सुश्री निकिता परमार श्रीमती पूजा रुहेला सुश्री सलोनी कुरैशी सुश्री प्रिया उमठ की गरिमा में उपस्थिति में आज का शिक्षक दिवस सम्मान समारोह सफल हुआ सभी बच्चों का बहुत-बहुत धन्यवाद सभी अतिथियों का आभारसंचालक गोपाल सिंह सेन निशाना ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *