
दिल्ली/राजकुमार शर्मा
स्वर्गीय श्री पूरन चंद जैन एवम स्वर्गीय श्रीमति दर्शन देवी जैन की स्मृति में हर महीने के पहले रविवार को अरविन्द जैन(उपाध्यक्ष भाजपा दिल्ली प्रदेश,अल्पसंख्यक मोर्चा) द्वारा आयोजित किए जाने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य जॉच एवम दवा वितरण कैम्प की श्रंखला में आज दिनांक 3 मार्च 2024 को निःशुल्क कैम्प का आयोजन लोटसइमेज हेल्थकेयर(इण्डिया) द्वारा शॉप नम्बर 42 डी डी ए मार्किट जनता फ्लैट्स की जी टी बी एनक्लेव दिल्ली 93 में किया गया

इस अवसर पर असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर(लाइसेंसिंग अथॉरिटी)श्री राजीव भार्गव जी भाजपा नवीन शाहदरा जिलाध्यक्ष श्री मनोज त्यागी जी निगम पार्षद श्री वीर सिंह पंवार जी वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कैलाश जैन जी श्री धर्मवीर नागर जी एवम श्री विपिन जैन जी ने कार्यक्रम में शामिल होकर हमारा उत्साहवर्धन किया

मेडिकल कैम्प में कुशल होम्योपैथिक चिकित्सकों डॉक्टर दीपक मेहरा जी,डॉक्टर अमित मिश्रा जी डॉक्टर शुभकामना जी एवम डॉक्टर साक्षी गर्ग द्वारा सैकड़ों लोगों की जांच उन्हें फ्री दवाई दी गई
दवा वितरण अंकुर फार्मास्युटिकल बी जैन फार्मास्युटिकल बी आर एल एवम लोटसइमेज हेल्थकेयर इंडिया के सौजन्य से किया गया
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री हरिकेश जी श्री सतीश जी श्री नरेंद्र जी श्री मोहित जी एवम कल्पना जी का सहयोग सराहनीय रहा◆◆◆