Uncategorized

होम्योपैथी जागरूकता सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में आज 16 अप्रैल को जागरूकता सप्ताह का समापन!

Spread the love
दीपक शर्मा/दिल्ली
आइडियल होम्योपैथिक फाउंडेशन द्वारा होम्योपैथी के जनक डॉक्टर हनिमैन जी के जन्मदिन 10 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक आयोजित किए गए होम्योपैथी जागरूकता सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला में आज 16 अप्रैल को जागरूकता सप्ताह के समापन अवसर पर  गीतांजलि ऑडिटोरियम दिल्ली में  CME & CULTURAL PROGRAM आयोजित किया गया जिसका शुभारम्भ सरस्वती वंदना के साथ डॉक्टर विभा जी,डॉक्टर नेहा जी डॉक्टर रेणु जी डॉक्टर भारत भूषण जी डॉक्टर चोपड़ा जी एवम प्रख्यात गायिका साक्षी कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया

जिसमें होम्योपैथी से जुड़े चिकित्सकों, मार्केटिंग पर्सनल्स और फार्मेसी संचालकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया



इस कार्यक्रम के संयोजक,आइडियल होम्योपैथिक फाउंडेशन के संस्थापक और कार्यक्रम के उदघोषक श्री अरविन्द”कमल” जैन जी बताया कि इस कार्यक्रम में भाजपा दिल्ली प्रदेश के महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा जी ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शान में चार चांद लगा दिए 

इस अवसर पर दिल्ली होम्योपैथिक बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर के के जुनेजा भी उपस्थित रहे और उन्होंने संस्था की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और हमारा उत्साह बढ़ाया 

इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक डॉक्टर मोती लाल जी कार्यकारी अध्यक्ष श्री विनीत लाल जी और सर्वश्री उमेश जी,मृणाल जी,योगेश जी,अमित जी,गणेश जी,गौरव जी और सुनील यादव जी भी मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निरंतर भागदौड़ करते रहे
इस अवसर पर डॉक्टर जुनेजा जी डाक्टर मोती लाल जी डॉक्टर प्रिंस डाक्टर मेघा जी भी मौजूद रहे डॉक्टर जुनेजा जी,डॉक्टर मोती लाल जी और डॉक्टर प्रिंस जी और मेघा जी ने उपस्थित लोगो को संबोधित किया और बताया कि आगामी 15 मई को होने वाले दिल्ली होम्योपैथिक बोर्ड के चुनाव में वे भी चुनाव लड़ रहे है और उन्होंने समारोह में उपस्थित डॉक्टर्स से उन्हें विजयी बनाने का अनुरोध किया 
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉक्टर भारत भूषण जी डॉक्टर रचना जी एवम डॉक्टर मीनू शर्मा जी द्वारा होम्योपैथिक विषयों और दिए गए ज्ञानवर्धक व्याख्यान कार्यक्रम के विशेष आकर्षण रहे 
साथ ही डॉक्टर विभा जीव,डॉक्टर रेणु जी एवम डॉक्टर रचना एवम उमेश जी द्वारा मधुर गीत प्रस्तुत किये गए जिन्हें कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं द्वारा भरपूर सराहना मिली
कार्यक्रम में प्रशानिक सुधार एवम लोक अधिकार परिषद की ओर से श्री दीपक शर्मा,श्री राजकुमार ,श्री अमित कुमार मिश्रा(इंसा फार्मेसी) द्वारा संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष विनीत लाल जी एवम संस्थापक अरविन्द”कमल”जैन को होम्योपैथी के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए 
कार्यक्रम में संगीत जगत के मशहूर गायक श्री सोनू चंदेल जी और दिल्ली संगीत जगत की मल्लिका ए तरन्नुम साक्षी कुमारी ने अपने गाए गीतों से तो जैसे उपस्थित लोगों का मन ही मोह लिया और उनसे बार बार गीत सुनाने की फरमाइश लगातार कार्यक्रम के संयोजक एवम उदघोषक श्री अरविन्द”कमल”जैन जी के पास आती रही 
कार्यक्रम के आयोजन में सबसे बड़ा योगदान होम्योपैथी जगत की प्रसिद्ध कमनियों क्रमशः  एडविन बॉयोटेक,एलेन लैबोरेटरी,हैदराबाद,भार्गव फाइटोलैब,लॉर्ड्स लैबोरेटरी, आर ई पी एल,सिमिलिया रिसर्च लैबोरेटरी एवम लोटसइमेज हेल्थकेयर एवम हिमांशी होम्योपैथिक स्टोर के साथ साथ दिल्ली की प्रमुख होम्योपैथिक फार्मेसियों क्रमशः आशा होम्योपैथी,इंसा होम्योपैथी, मिहिर एजेंसी,सैगल्स फार्मेज़ी और श्री बालाजी होम्योपैथिक स्टोर का रहा जिनके विशेष सहयोग से ही हम इस कार्यक्रम को सफल बना पाए 
साथ ही एलेन,एडविन,भार्गव,आर इ पी एल, लोटसइमेज कंपनियों के मार्केटिंग टीम के साथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बहुत मेहनत की और उनकी मेहनत से कार्यक्रम को सफल बना पाए


संस्था के संस्थापक श्री अरविन्द”कमल” जैन ने बताया कि कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों,मुख्य वक्ताओं एवम सभी प्रायोजक कम्पनियों के प्रतिनिधियों को संस्था की तरफ स्मृतिचिन्ह सम्मान सहित दिए गए
कार्यक्रम से विदा लेते हुए सभी मेहमानों ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की और अगला कार्यक्रम जल्दी ही आयोजित करने का अनुरोध किया जिससे हमारा मनोबल बढ़ा और हमने उनसे आश्वस्त किया कि जल्द ही इससे भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन आप सभी के सहयोग से किया जाएगा◆◆◆
कार्यक्रम की कुछ झलकियां

Media18


मीडिया18न्यूज़,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *