
हरीश कुमार मुंदरिया/ जिला ब्यूरो चीफ पचोर राजगढ़
सुदर्शन सोनी बने स्वर्णकार समाज के युवा अध्यक्ष श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज जिला राजगढ़ का शपथ विधि समारोह नरसिंहगढ़ मे संपन्न हुआ। जहाँ जिला पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।जिसमें पचोर के सुदर्शन कृष्ण सोनी को समाज की युवा शाखा का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया।पचोर से ही राखी सोनी को महिला इकाई का महामंत्री, सौरभ सोनी को युवा शाखा का जिलाध्यक्ष कोषाध्यक्ष, शुभ सोनी को युवा शाखा का सोशल मिडिया प्रभारी व हेमंत सोनी को युवा जिला मंत्री और अतुल सोनी को तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया।इनकी नियुक्ति पर इष्ट मित्रो व समाज जनों ने बधाई प्रेषित की।