
मुरादाबाद: सिविल लाइन्स पुलिस ने आज एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल, दो स्कूटी और 01 अवैध चाकू बरामद किये गए।
यह कार्रवाई मुरादाबाद जिले के थाना सिविल लाइन्स पुलिस की टीम द्वारा की गई, जिसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। आरोपी नईम उर्फ शेरू को मुस्लिमा स्कूल के पास करूला थाना कटघर मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही, एक अवैध चाकू और एक स्कूटी एक्टिवा 3G भी बरामद किये गए।
उपरोक्त अभियुक्त ने बताया कि उसके साथी रोहित यादव ने मिलकर जिला अस्पताल मुरादाबाद से वाहनों की चोरी की थी और वे वाहनों को रेलवे हरथला कॉलोनी के खण्डरों में छिपाकर रखते थे व ग्राहकों की तलाश घूमते रहते थे सौदा बनते ही वाहनों को सस्ते दामों में बेच देते थे।
घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया नईम और रोहित बेहद शातिर चोर हैं जिसमें रोहित पर लूट, चोरी, डकैती जैसे संगीन अपराध में लिप्त होने पर शहर के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं और नईम भी चोरी के आरोप में कई बार जेल जा चुका है।
एसपी सिटी ने बताया आरोपियों के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है जिसके बाद उक्त आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।इस कार्रवाई में सिविल लाइन्स थाना प्रभारी रामप्रसाद शर्मा, उप निरीक्षक अनुज कुमार, हेड कॉन्स्टेबल प्रेमराज आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा