Uncategorized

चोरी के पैसों से घर बसाने चले थे प्रेमी जोड़े, रास्ते में ही पुलिस ने तोड़ दिया सपना!

Spread the love

मुरादाबाद। गलशहीद पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए घर से चोरी करने वाले प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया है। आरोपी समद और उसकी पत्नी राहीन को उस समय दबोचा गया जब वे चोरी की रकम से मकान खरीदने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के कब्जे से ₹8.15 लाख नकद, सोने के गहने और एक आईफोन बरामद किया है।

असलातपुरा के रहने वाले नवेद ने थाना गलशहीद में शिकायत करते हुए बताया कि उनके घर में काम करने वाली एक महिला उनके घर से सोने के ज़ेवर लेकर चली गयी है।

सूचना पर तुरंत गलशहीद पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी व 24 घंटे के अंदर आरोपित महिला व उसके पति समद को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा:

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे आपस में शादी करना चाहते थे, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने राहीन के मालिक नवेद के घर से चोरी की योजना बनाई। राहीन पहले से ही उस घर में काम करती थी और उसे गहनों व नकदी की जानकारी थी। बकरीद से दो दिन पहले जब घर में कोई नहीं था, उन्होंने सारे गहने और नकदी चुरा लिए और 28 जुलाई को शादी कर ली।

बरामदगी का ब्यौरा:

8,15,000 नकद, एक जोड़ी कुंडल, दो अंगूठी, चार नाक की लौंग, एक मोबाइल आईफोन 13

आरोपियों का कहना है कि उन्होंने चोरी का ज्यादातर माल चलते राहगीरों को बेच दिया और बचे हुए पैसों से करुला क्षेत्र में मकान खरीदने जा रहे थे।

पुलिस की सराहनीय भूमिका:थानाध्यक्ष सौरभ त्यागी के नेतृत्व में बनी टीम — चौकी प्रभारी असालतपुरा रूणित तोमर, उ0नि0 मौ0 परवेज, हे0का0 रवि कुमार, हे0का0 संदीप कुमार, और म0का0 नन्ही देवी — ने महज 24 घंटे में इस चोरी का सफल अनावरण कर जनता का भरोसा जीत लिया। स्थानीय लोगों द्वारा गलशहीद पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की हर ओर तारीफ़ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *